फिल्मो में अहम किरदार के अलावा कई ऐसे किरदार होते है,जो फिल्म में जान डालने का काम करते है।कई फिल्मो में आपने देखा होगा की ऐसे सिन डाले जाते है,जिनमे ह्यूमर और कॉमेडी का डबल डोज लोगो को दिया जाता है।कॉमेडी से लोगो का दिल जीते वाले ऐसे कई एक्टर है जिन्हे लोग काफी पसंद करते है।वही राजपाल यादव का नाम ऐसे कलाकारों में सबसे पहले आता है,जिनकी कॉमेडी के लाखो दीवाने है। आपको बता दे की राजपाल यादव के तीन प्यारी बेटिया है जिनकी फोटोज सोशल मिडिया पर एकसार वायरल होती रहती है।अब उनकी पत्नी राधा ने बेटी हर्षिता यादव के साथ एक फोटो सोशल मिडिया पर शेयर की जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही है।

हर्षिता यादव और उनकी माँ की इस फोटो को लोग सोशल मिडिया कर काफी पसंद कर रहे है। राजपाल यादव की बेटी फोटोज में मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है।राजपाल यादव की पत्नी ने इस फोटो के साथ जानकारी दी की वो अपनी प्यारी गुड़िया के साथ सनराइज का मजा ले रही है।उनकी इस फोटो पर राजपाल यादव के फेंस जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे है।एक यूजर ने लिखा में आपके पति का बहुत बड़ा फेन हु।
राजपाल यादव के करियर और उनकी परसल लाइफ की बात करे तो उनका जन्म 1971 में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था।साल 1999 में राजपाल यादव ने दिल क्या करे फिल्म से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की,उनकी कॉमेडी और एक्टिंग ने लोगो का दिल जित लिया और देखते ही देखते वो फ़िल्मी की जान बन गए।इतना ही नहीं राजपाक यादव ने कई हिट कॉमेडी फिल्मो में काम किया है।
दूसरी शादी के बाद दो बेटिया
राजपाल ने 1992 में करुणा से शादी की थी,जिसके बाद उनकी ज्योति नाम की एक बेटी हुई।बेटी के जन्म के कुछ ही समय बाद करुणा का देहांत हो गया।इसके कुछ साल बाद जब वो कनाडा गए तो उनकी मुलाकात राधा से हुई,दोनों ने बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए।आज इस कपल की दो बेटिया है जिनका नाम हर्षिता यादव और रहस्य यादव है।राजपाल अपनी इन बेटियों को अपनी जान मानते है और फोटोज भी शेयर करते है।उनकी बड़ी बेटी ज्योति की शादी हो चुकी है