आईरा खान और नूपुर शिखरे शादी कुछ दिन ही बीते है। लेकिन उनकी शादी की फोटोज अब सरप्राइज करते हैं। इरा खान की शादी के समय पापा आमिर खान के कुछ ऐसे वीडियो वायरल है जिसमें आते हुए नजर आंसू बहाते नजर आ रहे हैं ,पर क्या सचमुच आमिर खान ने बिटिया की विदाई पर आम पिताओं की तरह आंसू बहाये सिर्फ एक प्रेंक था या घड़ियाली।
आमिर खान की नम आंखों की पाल खोल दी
बेटी आईरा खान ने कुछ फोटो शेयर करके आमिर खान ने कुछ फोटो शेयर कर पापा आमिर खान की नम आंखों की पाल खोल दी। हालांकि कुछ और तस्वीरें पोस्ट कर उन्होंने इमोशनल लम्हे में भी शेयर किए हैं। आमिर खान की शादी के दौरान आमिर खान के कुछ ऐसी पिक वायरल है जिसकी उनकी आंखें नम नजर आई।
आमिर खान क्या वाकई रोये या यह मजाक था बेटी आईरा खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की है और लिखा है ‘फैक टियर्स ‘ इरा खान ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें से एक तस्वीर में वह अपने दूल्हे नूपुर शिखरे के साथ बैठी नजर आ रही है। यह तस्वीर उनकी रजिस्टर्ड मैरिज की प्रक्रिया के प्रोसेस के समय की है जिसमें उनकी मम्मी रीना और पापा आमिर खान भी नजर आ रहे हैं।
इस मौके पर आमिर खान रोने की एक्टिंग कर रहे हैं और बाकी लोग उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं। आमिर खान ने तस्वीर पर कैप्शन लिखा है कि ‘ फैक टियर्स ‘यानी कि झूठे आंसू। इस तस्वीर के अलावा भी आईरा खान ने कुछ फोटो शेयर की है जिसमें एक से आमिर खान और नूपुर सीकरी आपस में कुछ मजाक करते हुए नजर इसके बाद एक और मजेदार तस्वीर शेयर है। जिसमें आइरा खान, नूपुर शिखरे और पास बैठा एक शख्स हाथ से रुकने का इशारा कर रहे हैं। इसके केप्शन में लिखा है ,कि गलत समय पर म्यूजिक क्यों हो गया ,अभी थोड़ी फॉर्मेलिटी बची है। इन मजेदार फोटोस के साथ आईरा खान ने अपनी शादी के कुछ मजेदार लम्हों की यादे शेयर की।