SUNITA BABY DANCE VIDEO: सुनीता बेबी (Sunita baby) को सपना चौधरी (sapna choudhary) की तोड़ के रूप में देखा जाता है, जिन्हें देखने को फैंस का दिल दीवाना बना रहता है. सपना चौधरी (sapna choudhary) की तरह ही सुनीता बेबी (Sunita baby) के लटके-झटके फैंस को दीवाना बनाने का काम करते हैं. उन्हें भी जगह-जगह बहुत लाइक किया जाता है. गांव से लेकर शहरों तक में कहीं भी कार्यक्रम क्यों ना हों, मतलब हर जगह लोगों की भीड़ उमड़ती है.
स्टेज से लेकर सामने पूरे टेंट में लोगों की भीड़ साथ-साथ ठुमके लगाने को मजबूर हो जाती है. आप देख सकते हैं कि इस बीच सुनीता बेबी (Sunita baby) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की भीड़ भी साथ-साथ नाच रही है. सितारों से जड़े हरे सूट में बेबी बहुत ही क्यूट चमक रही हैं, जिनके लटके-झटके सबको मदमस्त करते दिख रहे हैं.
इस गाने पर सुनीता ने तोड़े रिकॉर्ड
गोरे तन से सरकता जाए गाने पर सुनीता बेबी (Sunita baby) के ठुमके सबको मदमस्त करते दिख रहे हैं जिनके चाहने वाले साथ-साथ नाचने को मजबूर हो रहे हैं. टाइट सूट में सुनीता बेबी के ठुमकों का कोई रुतबा नहीं है. वायरल हो रहे वीडियो को 4 मिनट 5 सेकेड का बताया जा रहा है. जिसे टीटू म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है.
यहां व्यूज तो ज्यादा नहीं मिले हैं, लेकिन बाकी चैनल पर काफी सपोर्ट मिल रहा है. यहां तो वीडियो को मात्र 8.9 व्यूज ही मिल सके हैं जो सबको कायल करती दिख रही हैं. इस चैनल पर वीडियो को 4 महीने पहले ही अपलोड किया गया है. कमेंट भी कोई नहीं मिला है.
सपना चौधरी को दे रहीं टक्कर
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी सपना चौधरी को टक्कर देती नजर आ रही हैं जिनके ठुमकों का कोई तोड़ नहीं है. गाने के बोल गोरे तन से सरकता जाए पर एकदम क्यूट दिखाई दे रही हैं जो सबको दीवाना बना रही हैं. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा.