Haryanvi Dance Video: गोरी नागोरी (Gori Nagori) भी हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) में लटके-झटके दिखाकर किसी परिचय की मोहताज नहीं है. उनके लटके-झटके को हर कोई देखना पसंद करता है. उनके देहात या शहरों में मतलब कहीं भी कार्यक्रम हो तो लोगों की भीड़ अमादा हो जाती है. बेकाबू भीड़ को थामना काफी मुश्किल हो जाता है, जिनका कोई तोड़ नहीं है.
इस बीच आप देख सकते हैं कि उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर जमकर बवाल मचाने का काम करते हैं जिनकी चाहत में हर कोई आपा खो बैठता है. इस बीच आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका कोई तोड़ नहीं है. गोरी नागोरी (Gori Nagori) के ठुमकों को देखकर भीड़ पागल और दीवानी हो रही है. ले लहंगा और चोली में काफी क्यूट चमक रही हैं. आपने उनका डांस वीडियो नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा.
छम-छम गाने पर गोरी नागोरी का धमाका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छम-छम गाने पर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का रुतबा लगातार कायम है. आप देख सकते हैं को गोरी नागोरी (Gori Nagori) कितनी बिंदास अदाओं से पागल बनाने का काम कर रही हैं. इस गाने को टीपीजेड हरियाणवी चैनल पर शेयर किया गया है. यहां अभी तक 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो भी तीन साल पुराना बताया जा रहा है. इस पर अभी तक 75 हजार लाइक भी मिले हैं. अभी लाइक की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कमेंट की बात करें तो 704 लोग अपनी प्रतिक्रिया दें चुके हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. इससे पहले भी गोरी नागोरी के डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम कर चुके हैं.
बार-बार देख रहे लोग
जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी के यूट्यूब वीडियो बार-बार देखे जा रहे हैं, जिनका कोई तोड़ अभी तक नहीं मिलता दिख रहा है. गोरी नागोरी ने बिग बॉस के मंच पर पहुंचकर भी अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. अब उन्हें देश के साथ -साथ विदेशों में भी देखना पसंद करते हैं. क्यूट अदाओं और गजब ठुमकों से सबका दिल जीतने का काम करती हैं.