Dance Video: सपना चौधरी, गोरी नागोरी और सुनीता बेबी ही नहीं एक और डांसर इन दिनों अपनी चमक छोड़ रही हैं. इस क्वीन का नाम कुछ और नहीं बल्कि रचना तिवारी (rachna tiwari) है, जिनके लटके-झटके हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं. रचना तिवारी (rachna tiwari) को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. रचना तिवारी (rachna tiwari) के चाहने वालों की संख्या आपको हर जगह मिल जाएगी, जो लोगों का दिल जीतने का काम करती हैं.
आप देख सकते हैं कि इस बीच उनके यूट्यूब वीडियो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाने का काम करते हैं. रचना तिवारी (rachna tiwari) के एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाता दिख रहा है, जिनका कोई तोड़ नहीं है. वे सपना चौधरी को टक्कर देती नजर आ रही हैं जिनके चाहने वाले भी साथ-साथ डांस करते दिख रहे हैं.
टाइट सूट में रचना तिवारी ने मचाया गर्दा
आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी (rachna tiwari) टाइट सूट में एकदम क्यू दिखाई दे रही हैं जो सबको पागल और सोचने के लिए मजबूर कर रही हैं. वह हटा सावन की घटा गाने पर गर्दा मचाती दिख रही हैं. इस वीडियो को टोटल डांस पर अपलोड किया गया है. इस चैनल पर वीडियो तो तीन साल पहले शेयर किया गया है, लेकिन अभी मात्र 31 हजार व्यूज ही मिल सके हैं.
व्यूज की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, जो लोगों का दिल जीत रही है. इस वीडियो पर 139 लाइक भी आ चुके हैं, जिनके चाहने वाले हर जगह मिल जाएंगे. वीडियो लंपसम चार मिनट का बताया जा रहा है. नीले कपड़ों पर रचना तिवारी बहुत क्यूट चमक रही हैं.
रचना ने मचाया तहलका
जानकारी के लिए बता दें कि रचना तिवारी (rachna tiwari) के डांस वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाने का काम कर चुके हैं. उन्हें गांव से शहरों तक में खूब प्यार और दुलार मिलता रहा है. आप देख सकते हैं कि कैसे मंच पर वे डांस कर सबका दिल जीतती नजर आती हैं. जिस चैनल पर यह डांस वीडियो अपलोड किया गया, उस पर 1.52 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.