DA Hike : सरकारी कर्मचारियों कीDA में बढ़ोतरी के साथ ही सेलेरी हो गयी इतनी ,यहां जाने कितनी हुयी महीने की सैलेरी

Saroj kanwar
5 Min Read

केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते पर बहुत ही बड़ी खुशखबरी खबर निकलकर आ रही है । बता दे कि महंगाई भत्ते बढ़ोतरी के साथ सैलरी और पेंशन में बंपर बढ़ोतरी होने वाली है। वहीयह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से प्रभावी माने जाएंगे और एरियर के साथ खाते में रुपए बढ़कर आएंगे और जानकारी जानते नीचे लेख में।

बता दें की केंद्रीय कर्मचारी पेंशनर्स के लिए महंगाई दर और मुद्रास्फीति को देखते हुए केंद्र सरकार हर 6 महीने की महंगाई भत्ते को रिवाइज करके लागू करते हैं। वहीं आमतौर पर संशोधन में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। अब ऐसे में वक्त आ गया है कि 1 जनवरी 2025 से लागू होने होने वाले संशोधन ऐलान को लेकर तारीख के भी सामने आ रहे हैं। आइये जानते है इस लेख में जानकारी विस्तार से।

DA Hike : एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के लिए है खुशखबरी

आपकोबता दे की महंगाई भत्ते को लेकर देश में 65 लाख से ज्यादा 50 लाख के करीब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत उनके लिए बहुत ही बड़ी खबर निकल कर आ रही है। वहीँ महंगाई भत्ते में 3% के हिसाब गवाही आंकड़े दे रहे हैं इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन में तगड़ा इजाफा होंगे। वही यह संशोधन 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे।

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल जो 53% मिल रहा है वह होगा 56%

बता दे की की केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53% DA दिया जा रहा है। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों के लिए संशोधित DA लागू होने के बाद ही 56 परसेंट पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही अभी केवल 1 दिसंबर के एआईसीपीई के आंकड़े का बेसब्री से इंतजार है जिसके आते ही इस नंबर पर मोहर लग्न तय हैं। आप सभी को बता दें की जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक केएआईसीपीई के आंकड़े आ चुके हैं।

महंगाई भत्ता पिछले 1 वर्ष में 7% हो चुकी है वृद्धि

महंगाई भत्ता पिछले 1 वर्ष में 7%बढ़ोतरीहो चुकी है। वही जून 2024 सरकार ने महंगाई भत्ते को 50% से बढ़कर 53% की गई थी । वहीं इससे पहले जनवरी 2024 में 46% से बढ़ाकर महंगाई भत्ते को 50% किया गया था । वैसे में नए आंकड़ों के आने पर अब ऐसे में एआईसीपीआई के नए आंकड़ों 3% की बढ़ोतरी के अनुमान लगाए जा रहे हैं ।

SIP के नए आंकड़े आये सामने

आप सभी को बता देंगे ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते तय किए जाते हैं। वहीं महंगाई भत्ते में संशोधन के लिए यह नंबर जरूरी होता है। वही 6 महीने की औसत के हिसाब से महंगाई भत्ता निकाला जाता है सभी जनवरी 2025 की संशोधन के लिए जुलाई 2024 से नवंबर तक के आंकड़े आ गए हैं जो नीचे की लेख में इस प्रकार उपलब्ध है। वही एआईसीपीई के आंकड़ों के आधार पर वर्ष 2016 =100 है।

महीना आंकड़ा
जुलाई 142.7
अगस्त 142.6
सितंबर 143.3
अक्टूबर 144.5
नवंबर 144.५

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सेलेरी में भी होगा इजाफा

आपको बता दे की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ सेलेरी में भी इजाफा होने वाला है वहीँ तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी सैलरी पेंशन के लिए काफी होती है। वहीँ 1% की बढ़ोतरी भी मायने रखते ह। ऐसे में बढ़ोतरी की बेसिक सैलरी के आधार पर होती है।
बता दे की सातवां वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए हैं। वही फिलहाल 53% DA के हिसाब से 9540 ज्यादा मिल रहे हैं। वहीं अगर डीए 56% होता है तो 10080 रुपए अधिक मिलेंगे तो यानी सैलरी में 540 रुपए की मंथली और 6480 रुपए वार्षिक बढ़ोतरी होंगे।

अगर DA 56 परसेंट होता कितना मिलेगी अधिक सैलरी

बता दे अगर बेसिक सैलरी कितनी 31 500 है वही इसे फिलहाल 53% DA के हिसाब से16721.50 ज्यादा मिल रहे हैं। अगर वही dA 56% होता है तो 17668 ज्यादा मिलेंगे यानी सैलरी में 946.50 की मंथली और ११३९८ वर्षिको बढ़ोतरी होगी।
इसी प्रकार अगर बेसिक सैलरी 44900 है वही फिलहाल 53% DA के हिसाब से 23,797 रुपए ज्यादा मिल रहे हैं। वहीं अगर DA 56% होता है तो 25144 अधिक मिलेगा यानी सैलरी में 1347 रुपए की मंथली और 16164 वार्षिक बढ़ोतरी होंगे।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *