रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर टूरर जनरेशन में शामिल ‘रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ‘को पिछले वर्ष नवंबर में लॉन्च किया गय। था .यह फीचर्स के मामले में काफी आधुनिक है। इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन प्रदान किया गया है। हाल ही में इस बाइक की बिक्री को लेकर जानकारी मिली है। कहा गया है कि जनवरी 2024 तक इसकी 6200 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
लॉन्च के बाद 6500 यूनिट बिकी
कंपनी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस बाइक के लांच होने के बाद से जनवरी 2024 के पहले हफ्ता तक इसकी कुल 6500 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान बोलते हुए रॉयल एनफील्ड के सीईओ ने कहा कि यह प्रोडक्शन सभी नई पेशकशों के लिए ADV को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा रहा है। निकट भविष्य में इसके लिए वैश्विक स्तर पर भी डिलीवरी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को पूरी तरह से नए प्लेटफार्म पर बनाया गया है और उम्मीद है कि भविष्य में इसके और भी उत्पाद पेश किए जाएंगे इसमें 400 सीसी लिक्विडकूल्ड, सिंगल सिलेंडर शिप्रा इंजन प्रदान किया गया है । कहा गया है कि के- प्लेटफार्म के तहत आने वाली बाइक परफॉर्मेंस में और भी बेहतर होगी । वही जे सीरीज छोटी और किफायती 350 सीसी रेंज को रेखांकित करना जारी रखेगी।
इंजन और फीचर्स
जैसे कि पहले बताया गया है इसमें 450 सीसी लिक्विड कूल्ड ,सिंगल सिलेंडर शेपरा इंजन प्रदान किया गया है जो 8000 आरपीएम और 29 पॉइंट 4 bhp की शक्ति और 5500 आरपीएम पर 40 nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में 4 इंच के राउंड शेप टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लोज कंसोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी स्विच बेल एबीएस , गूगल मैप्स इंटीग्रेटेड नेविगेशन ,राइट बाय वायर और टू राइडिंग मोड एक जैसे फीचर्स को समायोजित किया गया है।