हुंडई मोटर इंडिया ने ‘क्रेटा फेसलिफ्ट ‘के लॉन्च के साथ 2024 की शुरुआत की है। इस पॉपुलर मीड साइज SUV लॉन्चिंग के केवल एक महीने के अंदर ₹51000 से अधिक बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। भारतीय मार्केट में 2024 हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए होंडा एलीवेट मौजूद है। आइये इन दोनों SUV s के बारे में जान लेते हैं ।
डिजाइन
हुंडई ने क्रेटा के डिजाइन में कुछ जरूरी बदलाव किये है। अपडेट की बात करें तो इसमें आने वाली कर्वी लाइंस को अभी स्ट्रेट लाइंस में बदल दिया गया है। इसकी प्रोफाइल भी अब चौकोर हो गई है जिससे क्रेटा की रोड प्रसेंस को बेहतर बनाने में मदद मिली है।
इसके बाद Elevate आती है जिसमें क्रेटा की तुलना में अधिक चौकोर डिजाइन है। इसमें एक विशाल आकार से ग्रिल और एक आयताकार हेंडलेम्प सेटअप है । हालांकि एलीवेट की रोड़ पर प्रेजेंस क्रेटा जितनी मजबूत नहीं है। इसका मुख्य कारण है किसकी लंबाई थोड़ी कम है।
इंजन
हुंडई अपनी कार के साथ बहुत सारे विकल्प पेश करने के लिए जानी जाती है और क्रेटा भी अलग नहीं है। इसे आप 3 इंजन विकल्पों के साथ खरीद सकते हैं। इसमें एक टर्बो पैट्रोल इंजन एक नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है।
दूसरी और ,एलीवेट केवल नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इंजन 118 bhpऔर 145 nm उत्पन्न करता है। इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
स्पेसिफिकेशन
फीचर्स के मामले में हुंडई सेगमेंट में अग्रणी रही है। यह SUV वेंटिलेटेड सीट्स , पैनोरमिक्स सनरूफ , ट्विन10 पॉइंट 25 इंच डिस्प्ले एडास , डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ,वायरलेस फोन चार्जर , इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल सीट , ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल 8 – स्पीकर को साउंड सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आती है।
हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपए से 20 पॉइंट 15 लाख रुपए के बीच है ,जबकि होंडा एलीवेट की कीमत 11.58 लाख रुपए से 16 पॉइंट 20 लाख रुपए के बीच आपको बता दें कि यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली है।