Cotton Crop: किसानों को कपास बेचने से पहले करना होगा एप से पंजीयन, जानिए फसल बेचने हेतु रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

Saroj kanwar
2 Min Read

Cotton Crop Registration Method: भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) को कपास बेचने से पहले किसानों को पंजीयन कराना होगा। किसानों को असुविधा से बचाने के लिए मोबाइल के माध्यम से ही यह सुविधा दी जा रही है। एमएसपी के तहत मंडी प्रांगण में कपास बेचने के लिए मोबाइल एप कपास किसान के माध्यम से 30 सितंबर तक पंजीकरण कराना होगा। – मंडी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया पंजीयन के लिए तीन सरल चरणों का पालन करना होगा। इसमें
सबसे पहले कपास किसान एप डाउनलोड करें।

भूमि अभिलेख, कपास फसल की बुआई क्षेत्र संबंधित अभिलेख, मान्य आधार कार्ड व फोटो व स्व पंजीकरण इस अवधि में पूरा करें। इधर कृषि उपज मंडी में सोमवार को सहकारी संस्था ने पौधारोपण किया। नंदिनी पंवार, आशुतोष खेड़े, किशन कटारिया, जितेंद्र किराड़े, हितेंद्र सिंह व दिलीप सिंह ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

1 से 30 सितंबर तक जारी रहेगी पंजीकरण प्रक्रिया 

पंजीकरण की प्रक्रिया 1 से 30 सितंबर तक जारी रहेगी। मंडी सचिव महेश पाटीदार ने किसानों से कहा वे समय पर ओटीपी आधारित पंजीकरण पूरा करें ताकि एमएसपी योजना का लाभ ले सकें। किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई कपास किसान नामक मोबाइल एप के माध्यम से किसान आगामी कपास मौसम 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ ले सकेंगे। इस प्रक्रिया से किसानों को अपनी कपास की फसल को बेचने में भी आसानी होगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *