भीषण गर्मी ने तेज धुप ने लोगों को हाल बुरा कर रखा है। बढ़ता तापमान लोगो की मुश्किलें बढ़ा रहा है बढ़ा रहा है । ना घर में चैन है और न हीं बाहर । बिना AC कूलर की रहना सम्भव है। लोग गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे है कोई दिन भर AC चला कर कमरे को ठंडा रखते तो कुछ वह कूलर भरोसे दिन काट रहे हैं। लेकिन लोगों को कूलर में बढ़ती उमस से बहुत परेशानी होती है।
एक मिनट कोई चैन से नहीं बैठ सकता है अगर आपके लिए कमरे में रूम कूलर या आउटडोर कूलर चलाने से उमस होती है। अगर आपके कमरे में भी रूम कूलर या आउटडोर कूलर चलाने से उमस और चिपचिपाहट होती है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको बेहतरीन तरीके से बता रहे हैं कि जिनकी मदद से उमस छुटकारा मिलेगा। और आपका कमरा भी एकदम ठंडा रहेगा।
कमरे से बाहर रखकर देखे कूलर
कूलर चलाने से काफी उमस लगे और शरीर ड्राई रहने की जगह चिपचिपा महसूस होता है। रात में सारी रात करवट बदलने में निकल जाए। ऐसे में अगर आपका कूलर कमरे में रखा है तो उसे बाहर या फिर खिड़की के पास रख कर देखे। इससे गर्मी की वजह से हो रही उमस कम हो जाएगी। दरअसल रूम की गर्माहट बंद कमरे में घूमती रहती है जिसकी वजह से उमस होने लगती है। इसलिए ये उपाय आजमा कर देख सकते हैं।
बंद कमरे में उमस को दूर करने का तरीका
अगर आप कूलर को बाहर या खिड़की के पास नहीं रख सकते तो कूलर के पानी वाला पंप बंद कर दे। सिर्फ कूलर का पंखा चला कर ही रात गुजारे। दरअसल गर्मी ज्यादा बढ़ने सेकूलर से निकल रहा पानी हवा में नमि बना देता है जिससे कमरे में चिपचिपा जैसा एहसास होता है। इसलिए अगर कमरे में खिड़की नहीं और कमरा पूरी तरह से बंद है तो कूलर को बिना पानी के चलाना चाहिए।