शादी के बाद होने वाले लड़ाई झगड़ा और दूसरी परेशानी से बचने के लिए लोग आजकल पहले डेटिंग प्रिफर कर रहे हैं । चीज मन मुताबिक मिल गई तब लोग आगे बढ़ना पसंद करते हैं लेकिन कई बार डेटिंग के दौरान समझ ही नहीं आता कि सामने वाला सब सच्चा है या बुरा कभी भी इस चीज को लुक्स और पैसे से टच करने की कोशिश ना करें। इन चीजों की बेसिस पर पार्टनर का चुनाव आगे चलकर मनमुटाव के साथ अलगाव कि भी वजह बन सकता है जो आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जो अच्छे संकेत है।
रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए डेटिंग करने के संकेत।
सेफ और कंफर्टेबल फील हो
किसी शख्स के साथ होने पर अगर आपको सेफ और कंफर्टेबल फील हो तो यह हेल्दी रिलेशनशिप की शुरुआत का अच्छा संकेत है। शुरुआत में कई बार लोग ऐसा होने का दिखावा करते हैं। लेकिन कुछ मुलाकातों के बाद इसे पहचान बना इतना मुश्किल नहीं।
आजादी है अगर बरकरार
रिलेशनशिप में आने के बाद भी अगर आपकी आजादी बरकरार रहे और आप वो सारी चीज कर पा रहे हैं जिनसे आपको खुशी मिलती है तो यह संकेत है कि आप सही व्यक्ति के साथ है। कई सारे कपल्स रिलेशनशिप में आने के बाद अपनी पहचान होकर पार्टनर के अनुसार चलने लगते हैं तो कुछ मामलों में तो सही होता है। लेकिन कई बार खराब भी। ऐसे रिलेशनशिप में ज्यादा दिनों तक झेल पाना पॉसिबल नहीं होता तो इसे जितना जल्दी हो सके किनारा कर ले।
बेफिक्र होकर कर सकते हैं बात
अगर सामने वाले व्यक्ति से आप दिल खोल कर बात कर सकते हैं तो अपने इमोशंस शेयर कर सकते हैं और वह आपको इन बातों पर जज नहीं करता है तो इससे ज्यादा अच्छी बात हो ही नहीं सकती। वह शख्स जो आपके साथ आपकी भावनाओं की भी कदर करें उसके साथ जिंदगी बिताने से अच्छा क्या ही होगा।
हेल्दी बाउंड्री अगर है मेंटेन
किसी भी रिलेशनशिप में आप खुश रहने अपनी बातों के बेफिक्रे से रख पाने के लिए एक बाउंड्री सेट करना बहुत जरूरी है जो दोनों की को स्वीकार भी हो। अगर आपको लग रहा है कि आपके रिश्ते में ऐसा है तो ये अच्छा संकेत है रिलेशनशिप को आगे बढ़ने का।