सिट्रोएन की पहली सेडान कार जल्द होगी पेश ,जानिए इसके इंजन और फीचर्स के बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

सिट्रोन की और से जल्द ही नई सेडान कार c3x को भारत में पेश किया जा सकता है। खबरों के अनवर कंपनी की और से इस कार में किस तरह की क्षमता का इंजन और किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। तो चलिए जानते है इसके बारे में

सिट्रोन पेश करेगी नई c3x

भारत लगातार दुनियाभर के वहां निर्माताओं के लिए बड़ा बाजार साबित हो रहा है।ऐसे में कई कंपनियों की तरफ से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया जा रहा है और कुछ कंपनियां अपने मौजूदा वाहनों को अपडेट कर रही है।खबरों के अनुसार सिट्रोएन की और से जल्द भारतीय बाजार में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।कंपनी की और से जल्द ही नई सेडान कार c3x को पेश किया जा सकता है।

केसा होगा इंजन

रिपोर्ट्स के अनुसार कम्पनी भारत में अपनी कई कारो में 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है।उम्मीद की जा रही है की इसी इंजन का इस्तेमाल जल्द आने वाली c3x में किया जा सकता है।इस इंजन से कार को 110 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मित्र का टॉर्क जनरेट कर सकती है।इस इंजन के साथ कंपनी मेनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन का ऑप्शन भी दे सकती है।

फीचर्स

सिट्रोएन की नई स३क्स सेडान कार में इलेक्ट्रिक फोल्डेबल मिरस,वायरलेस चार्जर ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल ,एलईडी लाइट्स,पुश बटन स्टार्ट /टॉप और की लेंस एंट्री के साथ ही ऐसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है।जिनको कम्पनी अपनी मौजूदा सी 3 हैचबेक कार में ऑफर करती है।

कब करेगी एंट्री

कम्पनी की और से अभी इस कार के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल के मध्य तक सिट्रोएन की और से नई कार को लॉन्च किया जा सकता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *