ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या आजकल महिलाओं के लिए बहुत आम हो गई है। ट्यूब ब्लॉकेज की वजह से महिलाओं मेंबांझपन की समस्या भी हो सकती है। ट्यूब ब्लॉकेज का मुख्य कारण खराब जीवन शैली और खान-पान है। इस समस्या के कारण महिलाओं को कोई परेशानियों का सामना करना पड़ता है अधिकतर मामलों में सर्जरी से ही इसका इलाज किया जाता है। लेकिन क्या आयुर्वेद की मदद से ब्लॉकेज को भी इलाज हो सकता है। इसके बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंचल शर्मा ने बताया कि , ज्यादातर महिलाओं को ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या होने पर ऐसा लगता है की मां बनने की समस्या होगी। कुछ महिलाओं IVF का सहारा लेती है या फिर सर्जरी तक कराती है। लेकिन आयुर्वेदिक उपचार से समस्या को ठीक किया जा सकता है।
ट्यूबल ब्लॉकेज से गर्भधारण में समस्या क्यों आती है?
डॉक्टर चंचल बताती है गर्भाशय से दो नलियाँ जुड़ी होती है। दोनों तरफ अंडाशय को गर्भ से जोड़ने का काम करती है । मेडिकल भाषा में इसे ही फैलोपियन ट्यूब कहते हैं। अगर महिला के के फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज है तो महिला के अंडे शुक्राणुओं के साथ मिल नहीं पाते और इससे गर्भ धारण नहीं हो पाता। कुछ सालों में खराब जीवन शैली के कारण महिलाओं में बीमारी काफी बढ़ी है । 25 से 35 साल की उम्र में भी इस बीमारी के मामले काफी देखे जा रहे हैं।
ट्यूबल ब्लॉकेज का आयुर्वेदिक उपचार
डॉक्टर चंचल शर्मा ने एक स्टडी शेयर करते हुए बताया की करीब 2 साल पहले मध्य प्रदेश में एक महिला उनके पास इलाज के लिए पहुंची उस महिला की उम्र32 साल थी और उनकी शादी को 8 वर्ष हो चुके थे। उनको ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या थी। महिला को डॉक्टर ने आईवीएफ कराने की सलाह दी लेकिन महिला का ट्रीटमेंट आयुर्वेदिक से दिया गया। 3 मही उत्तरबस्ती थेरेपी, आयुर्वेदिक दवाई, डाइट और योग कराया गया. इस दौरान धीरे – धीरे उनकी समस्या खत्म होने लगी। ठीक तीसरे महीने में आखिरी में उनका दोबारा एचएसजी करवाई गई जिससे पता चला दोनों ट्यूब खुल चुकी है ट्यूब खुलने के अगले ही महीने उन्होंने प्राकृतिक रूप से बिना किसी सर्जरी के गर्भधारण किया।