Cheapest Hotel: आज के समय में जब भारत में एक अच्छे होटल में ठहरने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. एक भारतीय ट्रैवलर ने वियतनाम में ऐसा होटल खोज निकाला जिसकी कीमत सुनकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने केवल ₹160 में एक होटल रूम बुक किया. जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद थीं.
क्या था होटल का किराया और कौन सा होटल था?
\
यह मामला वियतनाम के Leaf Hotel Phu Quoc का है. जहां एक भारतीय पर्यटक ने सुपीरियर डबल या ट्विन रूम बुक किया. इस रूम में फ्री Wi-Fi, पार्किंग, 24×7 चेक-इन, और क्वीन बेड जैसी सुविधाएं थीं.
कमरे की असली कीमत ₹578.24 थी. लेकिन उस पर 75% की भारी छूट मिली, जिससे बेस प्राइस ₹144.56 रह गया. टैक्स और अन्य शुल्क मिलाकर कुल बिल ₹159.02 बना.
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मज़ेदार रिएक्शन
जैसे ही यह अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने चुटीले कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने लिखा – “इतने में तो भारत में चाय भी नहीं मिलती!” एक और यूजर बोला – “मुंबई में इतने में कुर्सी पर बैठने की भी जगह नहीं मिलती!” वहीं एक अन्य ने लिखा – “अब अगली ट्रिप वियतनाम की ही होगी, भारत में तो रहना महंगा है.”
होटल कैसा था?
वीडियो में ट्रैवलर ने होटल के रूम का अंदर का नजारा भी दिखाया. कमरा भले ही बड़ा नहीं था, लेकिन उसमें साफ-सुथरा बिस्तर, पंखा, चार्जिंग पॉइंट, वाई-फाई जैसी जरूरी सुविधाएं थीं. रूम में वेंटिलेशन भी था और होटल स्टाफ बहुत सहयोगी था. कम पैसों में इतनी सुविधाएं देखकर यूजर्स ने इस होटल को ‘बेस्ट बजट डील’ बताया.
आखिर इतनी सस्ती कीमत कैसे?
वियतनाम में भारतीय मुद्रा की वैल्यू काफी अधिक है, यही वजह है कि वहां का लाइफस्टाइल भारत के मुकाबले सस्ता है. खासकर छोटे शहरों और ऑफबीट लोकेशंस पर होटल्स कम कीमत पर मिल जाते हैं.
इसके अलावा, वियतनाम सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने वाली नीति भी इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है.
डिस्काउंट कैसे मिला?
भारतीय ट्रैवलर ने बताया कि उन्होंने ई-ट्रैवल वेबसाइट के जरिए यह बुकिंग की थी, जहां उन्हें 75% डिस्काउंट मिला. इसमें न कोई बड़ा प्रमोशन कोड, न कोई भारी शर्तें – बस सही समय पर सही जगह बुकिंग की गई थी.
लोग बोले अब भारत छोड़ो, वियतनाम चलो
वीडियो और पोस्ट पर लाखों व्यूज़ आ चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे सेव या शेयर किया है. यूजर्स ने मजाक में लिखा – “भारत में किराया देना छोड़ो, अब वियतनाम में होटल ले लेते हैं.” “पैकिंग चालू करो, अगली मंज़िल वियतनाम है.”