भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा वनडे मैच कल हैदराबाद में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने 133 रनों से तीसरा T20 मैच जीत करसीरीज 3 -0 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज केसाथ ही बांग्लादेश खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने संन्यास का ऐलान कर दिया। बांग्लादेश t20 की सीरीज के साथ ही भारतीय टीम के दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शायद ही T20 सीरीज में खेलने का मौका मिले।
यह दोनों खिलाड़ी सीरीज का भी हिस्सा नही थे
यह दोनों खिलाड़ी सीरीज का भी हिस्सा नही थे। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का T20 कॅरियर अब अंत की और है। बाद अगर मोहम्मद शमी की करें तो उन्होंने अभी तक T20 क्रिकेट संन्यास का ऐलान नहीं किया। लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया का मौका मिलता हुआ मुश्किल दिख रहा है।
ऐसे में मोहम्मद शमी को T20 टीम का मौका मिलना मुश्किल है
भारतीय टीम के पास इस समय जसप्रीत बुमराह ,अर्शदीप सिंह , संदीप सिंह ,मयंक यादव ,महेश कुमार ,खलील अहमद ,नवदीप सैनी और हर्षित राणा जैसे गेंदबाज मौजूद है। हार्दिक पांड्या जब भी टीम का हिस्सा होते हैं तो भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में सिर्फ दो गेंदबाजों को शामिल करती है। वहीँ टीम टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में भी एक और तेज गेंदबाज शामिल हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम किसी भी दौरे पर हो अगर नीतीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पंड्या टीम में शामिल हैं तो सिर्फ 2 गेंदबाज के साथ उतरेगी ऐसे में मोहम्मद शमी को T20 टीम का मौका मिलना मुश्किल है।
के एल राहुल को भी टीम T20 में मौका मिलना मुश्किल है
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज के एल राहुल को भी टीम T20 में मौका मिलना मुश्किल है। भारतीय टीम के कोच जब से गौतम गंभीर बने हैं उन्हें टीम में सिर्फ ऑलराउंडर खिलाड़ियों का मौका देना का फैसला किया। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम ,लगातार 3 टी20 सीरीज जीत चुकी है, जिसमे पहले सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण को स्टैंडइन कोच बनाया गया था।