Car Washing Business Idea : होगी गरीबी की धुलाई आज ही शुरु करें यह शानदार बिज़नेस, देखे कैसे

Saroj kanwar
3 Min Read

आजकल भागदौड़भरी दुनिया में लोग नौकरी छोड़कर अपना खुद का बिजनेस करने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में अगर खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया हैजिसका नाम कार वॉशिंग बिजनेस है। आज के समय अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना करते हैं तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस के खास बात है कि कभी न बंद होने वाला बिजनेस है अगर आप इस बिजनेस को छोटे लेवल से बड़े लेवल तक दोनों में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से आप हर महीने 50000 तक आसानी से कमा सकते है।

ये एक अच्छा प्रोफेशनल बिजनेस है इसके साथ ही अगर आप का यह बिजनेस चल पड़े तो आप कार मैकेनिक हायर करके एक नई बिजनेस यूनिट को भी जोड़ सकते हैं। जानते बिजनेस के बारे में।

कार वॉशिंग का बिजनेस शुरू करने का मतलब है। कार धोना नहीं है एक प्रोफेशनल मशीन द्वारा किया जाता है। इस तरह का मशीन मार्केट में 12000 से लेकर 1 लाख रुपए तक आती है। आप इस मशीन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीद सकते हैं। छोटी मशीन से इस बिजनेस लेकर शुरू कर सकते हैं। बड़ी हॉर्स पावर की मशीन खरीद के इस बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। कार वॉशिंग बिजनेस आइडिया इस बिजनेस को 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर भी लेना होता है जो करीब आपको 10000 तक मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इसके साथ वॉशिंग का कुछ सामान इसमें वॉशिंग का कुछ सामान इसमें शैंपू ,डैशबोर्ड पॉलिश की पांच लीटर की काईन लेंगे तो सब मिलाकर करीब ₹17000 का आ जाएगा। आपको इस बिजनेस को भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं शुरू कारना है आपको इस बिजनेस को वहां शुरू कारना है जहां लोगों की कार खड़ी कारने की अच्छी जगह हो उनको दिक्कत नहीं आए आप चाहे तो इस बिजनेस को मैकेनिक की शॉप से भी शुरू कार सकते हैं इसमें आप उसे आधा किराया देखकार अपनी वॉशिंग का काम शुरू कार सकते हैं।

ow Investment Business Ideas


कार वॉशिंग बिजनेस शुरू कारना आज के समय में एक फायदे का सौदा है आमतौर पर लोग शहरों में ज्यादा कार दिलवाना पसंद कारते हैं जिसकी कीमत ₹150 से लेकार 450 रुपए तक होती है इसमें कार के हिसाब से पैसा लिया जाता है।

ऐसे में अगर आपके पास दिन भर में 20 कार भी आ रही है और आप प्रति कार से ₹250 भी चार्ज कारते हैं तो आपके हाथ में कुल ₹5000 आएंगे जिसमें खर्च काट कार ₹3000 आपकी शुद्ध कमाई होगी इस हिसाब से आप आसानी से इस बिजनेस ( Business Idea ) से लाखों रुपए महीना भी कमा सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *