काजोल अगर आपकी फेवरेट एक्ट्रेस है तो आप उनकी हंसी से जरूर वाकिफ होंगे। काजोल जब मुस्कराती है तो उसके साथ उनकी आंखों की चमक की बढ़ जाती है। उससे उनके चेहरे की यही रौनक काफी होती किसी का भी दीवाना बना देने के लिए। अगर आपका भी दिन वह कुछ उबाऊ ,बोरिंग या बोझिल सा गुजारा है तो आपको काजोल चुलबुला अंदाज देखकर अपना दिन खास बना सकते हैं।
दिलवाले दुल्हनिया के बिहाइंड द सीन वीडियोज वायरल हो रहे हैं
उनकी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया के बिहाइंड द सीन वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें काजोल की मस्ती करना और उसमें शाहरुख खान का उनके साथ देना फेन्स को काफी पसंद आ रहा है । हार्टर फोन काजल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने काजोल की वीडियो का एक कोलाज तैयार कर शेयर किया है इस कोलाज में काजल के अलग-अलग सीन से वह दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे मूवी बिहाइंड द सीन है। जो दिल वाले दुल्हनिया ले जाएगंगे के बिहाइंड द सीन्स वीडियोज है।
इन वीडियो में काजोल फिल्म केशूट पर काफी मस्ती करती हुई नजर आ रही है। कभी वह डांस के स्टेप करते हुए नजर आती है तो कभी एस्केलेटर पर उतरते हुए गाना गुनती हुयी नजर आ रही है। फिल्म का सबसे इमोशनल सीन भी उन्होंने अपनी हंसी मजेदार बना दिया है। एक फिल्म सीन में वह फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ हंसी मजाक करती हुई दिख रही है।
सबसे ज्यादा मजेदार बात यह है की फिल्म में उनके को स्टार शाहरुख खान भी उनके इस नटखट अंदाज में उनके साथ दे रहे हैं। काजोल का चुलबुला अंदाज फैन्स को पसंद आ रहा। फिल्म तो बहुत क्यूट थी ,लेकिन उसकी बिहाइंड द सीन उससे भी ज्यादा प्यारे हैं। एक यूजर ने लिखा काजोल आज भी उतनी ही प्यारी और चुलबुली है।