is saal सावन शुरुआत सोमवार के दिन और इसका आखिरी दिन सोमवार है। सावन के महीने में कुंवारी कन्या भगवान भोलेनाथ की आराधना करती है और मनचाहा वर पाने के लिए सोमवार का व्रतkrti है।। सावन में 5 सोमवार पड़े हैं। 19 अगस्त यानी कि जिस दिन सावन का आखिरी सोमवार है। उसी दिन रक्षाबंधन का त्यौहार भी है। ऐसे में कई लोगों को इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि क्या 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भी सोमवार का व्रत रखना होगा या नहीं। आइयेजानते हैं सावन के महीने में समाप्ति सावन पूर्णिमा के दिन होती है। इस सावन महीने के दिन रक्षाबंधन , नारली पूर्णिमा और गायत्री जयंती का त्योहार है। इस बार दुर्लभ संयोग है कि सावन के महीने का अंत भी सोमवार के दिन हो रहा है ।
सावन का आखिरी सोमवार 19 तारीख को रक्षाबंधन है
ज्योतिष क्या कहना है कि सावन का आखिरी सोमवार 19 तारीख को रक्षाबंधन है। इस दिन व्रत रखा जाना चाहिए या नहीं रखा जाना चाहिए कोई भी व्रत रख सकता अगर रक्षाबंधन के दिन पड़ने वाला सोमवार का व्रत नहीं रखते हैं।सावन के सोमवार के व्रत रखने का कोई फायदा नहीं मिलेगा। रक्षाबंधन 19 अगस्त को इस दिन सुबह 3:44 रक्षाबंधन की त्यौहार की शुरुआत होगी और देर रात 11:55 पर समाप्त होगी। इस साल सुबह राखी बांधने का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है क्योंकिउसे समय भद्रा काल है।
माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की
भद्रा काल का समय सुबह 5:30 से शुरू होकर 1 :30 पर समाप्त होगा या नहीं। अगर राखी बंधवानी है तो भद्राकाल के बाद ही राखी बांधना है। भाई राखी बांधने का समय दो पर १:32 से शुरू होकर शाम 4:20 तक है। जैसे कि सब जानते सावन का महीना शिव र माता पार्वती से जुड़ा है। पौराणिक मान्यता है इस महीने माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की और उन्होंने व्रत किया इसी वजह से सावन का महीना भगवान शिव को काफी प्रिय माना जाता है। भक्त मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैंपुष्प अर्पित करते हैं अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आशीर्वाद मांगते हैं।