मेहंदी को बालों पर कई तरह अलग-अलग तरह से लगाया जाता है। ऐसे बालों को घना ,लंबा मुलायम करने के साथ सफेद बालों को रंगने में मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बालों पर मेहंदी लगाने पर बाल अक्सर ही लाल या नारंगी रंग के नजर आते है। लेकिन अगर बालों पर मेहंदी का घोल सही तरीके से तैयार करके लगाया जाए तो बालों को डार्क ब्राउन कलर कर सकती हैं। इसके लिए आपको सेलून के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे और ना हीं हजारों रुपए खर्च करने होंगे।
यहां जाने मेहँदी में क्या-क्या मिलाकर लगाने से बालों पर डार्क ब्राउन कलर चढ़ता है।
बालों को डार्क ब्राउन चॉकलेट ब्राउन या गोल्डन ब्राउन करने के लिए मेहंदी में इंडिगो पाउडर मिलाया जा सकता है । इंडिगो और मेहँदी दोनों ही प्राकृतिक होते इसलिए बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। बस इस बात का ध्यान रखा होगा की आप कितनी मात्रा में मेहंदी ले रहे हैं और कितनी मात्रा में इंडिगो पाउडर।
एक हिस्सा मेहंदी का ले और दो हिस्से इंडिगो पाउडर के ले। अगर एक हिस्सा मेहँदी का और तीन या चार हिस्से इंडिगो पाउडर के लिए जाए तो बालों का रंग और गहरा काला चढ़ता है। इसलिए ब्राउन कलर के लिए इंडिगो को मेहंदी से दुगनी मात्रा में ही मिला है।
सबसे पहले मेहंदी में गर्म पानी मिलाकर घोल तैयार करें। कम से कम 20 मिनट के लिए इसे गर्म पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद इंडिगो में 20 मिनट के लिए गर्म पानी मिलाकर घोल तैयार कर ले। मेहंदी को इंडिगो से ज्यादा देर कभी घोल कर रखने की जरूरत है। इसलिए मेहंदी का घोल पहले बनाये। आखिर में मेहंदी और इंडिगो के साथ मिलाकर घोल तैयार करें। इस घोल को बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाए और उसके बाद शावर कैप लगा ले। कम से कम डेढ़ घंटे इस घोल को सिर पर लगाकर रखें । फिर बाल धोकर साफ कर ले इस घोल से बालों में ब्राउन रंग मिलेगा।