अगर आप एक किसान है और किसी नगदी फसल या Business की तलाश में हैं तो Geranium Farming आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस विदेशी फूलों से तेल निकाला जा सकता है जो ₹20000 प्रति लीटर बिकता है। इस बिजनेस को शुरू करके आप तगड़ा फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
Geranium जिसे ‘गरीबों का फूल’ भी कहते हैं। एक सुगंधित पौधा है इस पौधे का तेल विभिन्न उपयोगों के लिए मशहूर है। इसकी खुशब्बों गुलाब जैसी होती है। इसका उपयोग अरोमाथेरेपी ,ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सुगंधित साबुन बनाने में किया जाता है।
सरकार ने रोमएरोमा मिशन के तहत सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई है । इसके जरिए किसान आधुनिक खेती बनाकर बेहतर कमाई कर सकते हैं ।
कही भी कर सकते है इस फूल की खेती
Geranium की खेती किसी भी तरह की मिट्टी में की जा सकती है हालाँकि हल्की जलवायु और काम नमि वाली मिट्टी में इसकी पैदावार बेहतर बनी जाती है। इसके पौधे कम पानी में भी उठ सकते हैं जिससे सूखे क्षेत्र के किसानों में भी इसकी खेती कर सकते है किसानों को केंद्रीय औषधीय एवं एवं सगंध पौध संस्थान से ये पौधे आसानी से मंगा सकते है । यह खेती हर स्थिति में की जा सकती है और इसकी लागत में बेहद कम है।
यूरेनियम तेल की मांग बाजार में बहुत ज्यादा है
यूरेनियम तेल की मांग बाजार में बहुत ज्यादा है इसका उपयोग औषधि उत्पादों ,सुगंधित सामग्रियों में किया जाता है मार्केट में इसका तेल ₹20000 प्रति लीटर तक बिकता है। अगर आप लगभग एक लाख रुपए की लागत से Geranium Farmingशुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदे का सौदा साबित हो सकता है। केवल चार-पांच एकड़ में इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा कमाया जा सकता है। बिजनेस के लिए शुरुआती खर्च और लाभ की खेती शुरू करने के लिए लगभग 1 लाख का खर्चा आता है। यह लागत पौधे खरीदने ,सिंचाई और देखभाल में होती है। इसके बाद इसके तेल निकालने और बेचने का काम शुरू किया जा सकता है। मार्केट में इसकी कीमत 20000 प्रति लीटर तक होती है यदि आप एक सीजन में 50 से 100 लीटर तक तैयार करते हैं तो लाखों की कमाईहो सकती है।