खेती के बाद भारत के ग्रामीण इलाकों में पशुपालन बिजनेस बड़े पैमाने पर किया जाता है। ज्यादातर किसान गाय , भैंस ,बकरी और भेड़ पालन पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। लेकिन सूअर पालन बिजनेस में मुनाफे को देखते हुए पिछले से कुछ सालों में सूअर पालन में किसानों की दिलचस्पी काफी तेजी से बढ़िया पालन बिजनेस के लिए ज्यादातर पूंजी लगाने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ ₹50000 लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
सूअर पालन बिजनेस
सूअर पालन बिजनेस में आपको पालको को उनके पोषण पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सूअर अपशिष्ट पदार्थों को खाकर अपना पेट भरते हैं जो दूसरों जानवरों के साथ सम्भव नहीं है। सूअर पालन बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इस व्यवस्था से जुड़ी बातों की जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आपको यह जानना जरूरी होगा कि इस व्यवसाय को शुरू करने में कितना खर्च आएगा। लिए जगह का चयन, सूअर की प्रजातियों की सही जानकारी होना।
सुअरो से मिलने वाले उत्पाद की मांग
सुअरो से मिलने वाले उत्पाद की मांग जानना ,इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सूअर पालन बिजनेस में शामिल जोखिमों को जानना भी आवश्यक है जैसे कि सुअरो में होने वाली बीमारी और उनकी रोकथाम। अगर आप इन सभी बातों को जानने के बाद सूअर पालन व्यवसाय शुरू किया जाए तो बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।सुअरो में बहुत ज्यादा मांस होता है। सूअर पालन बिजनेस में ज्यादातर वयस्क सुअरो में से आपको 60 से 70 किलो मांस मिल सकता है। आप इसके मांस को बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । इसके अलावा उनकी मांस का इस्तेमाल दवाई , ग्रीस, क्रीम बनाने में किया जाता है। इसलिए इसका मांस बाजार में अच्छे दामों पर बिकता है। इससे आपका बिजनेस में कमाई ज्यादा होती है।
बिज़नेस में कमाई
आपको बता दें कि एक मादा सूअर सिर्फ़ 114 से 115 दिनों में लगभग 6 से 7 बच्चों को जन्म देती है । ऐसे में सूअरों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ती है । आपके पास जितने ज़्यादा सूअर होंगे ! आपको उतना ही ज़्यादा मांस मिलेगा। इससे आपका मुनाफ़ा भी बहुत तेज़ी से बढ़ेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, सूअर पालन बिज़नेस में 2-3 लाख रुपए के निवेश पर सूअर पालन करके कोई भी व्यक्ति साल में आसानी से 3 लाख रुपए कमा सकता है । कम लागत में अधिक मुनाफा देखकर शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लोग तेजी से इस बिज़नेस को अपना रहे हैं।