इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में सरकारी नौकरी पाकर देश की सेवा की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। आईटीबीपी की ओर से कांस्टेबल ,हेड कांस्टेबल के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक ,इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी। आवेदन शुरू होते हैं ही भर्ती ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 ते की गई है। इस भर्ती के माध्यम से ITBP की ओर से कुल 128 पदों पर नियुक्त की जाएगी ।
पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है।
हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी मेल फीमेल 9 पद
कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट (मेल फीमेल )115 पद
कांस्टेबल केनेलमैन (केवल मेल )
पात्रता एवं मापदंड
कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पदों पर आवेदन के लिएअभ्यर्थी ने ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 110th/ मैट्रिक उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरनरी और कांस्टेबल केनाल में पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 10वीं पास करने के साथ ही आईटीआई/ पैरा वेटरिनरी कोर्स/ वेटरिनरी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा किया हो।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 25 से 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 10 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी इन सबके अलावा भर्ती शारीरिक रूप से भी पात्रता पूरी करता है। विस्तृत योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। अन्य किसी भी माध्यम से फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल ,ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग की उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। SC ,ST , एक्स सर्विसमैन ,महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।