BSF Recruitment 2025 : अगर आप भी भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. हाल ही में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि आवेदन की की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी उम्मीदवार 20 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल के कुल 241 पदों पर बहाली की जाएगी.
योग्यता और उम्र
– उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही अधिसूचना में उल्लिखित अपेक्षित खेल कोटा प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
– उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 के बीच होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
– पंजीकरण पूरा होने के बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें.
– अपने फॉर्म को भरने के बाद उसे सबमिट करें.
– फॉर्म सबमिशन के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें.
– आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें.
इतनी मिलेगी सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये (बेसिक पे) तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.