Book Of Dead : 3,500 साल पुराने कब्रिस्तान से वैज्ञानिकों को मिली ये किताब, अब पता लगेगा इतिहास के बारे में 

Saroj kanwar
2 Min Read

Book Of Dead The Egypt : दुनिया के वैज्ञानिक कोई न कोई नई खोज करते रहते है. हाल ही में वैज्ञानिकों को एक किताब हाथ लगी है. ये किताब मिस्र में एक 3,500 साल पुराने कब्रिस्तान की खोज के दौरान मिली है. इस किताब से मिस्र के इतिहास के बारे में पता चल सकता है.

एक कब्रिस्तान की खोज के दौरान ममी, मूर्तियां और कई अहम चीजों के साथ एक खास किताब ‘बुक ऑफ द डेड’ यानी मृतकों की किताब की एक कॉपी मिली है. ‘बुक ऑफ द डेड’ एक 43 फीट लंबे पपीरस स्क्रॉल पर लिखी गई है.

वैज्ञानिकों और पुरातत्वविदों ने इसे एक दुर्लभ और महत्वपूर्ण खोज बताया है. ये किताब प्राचीन मिस्र के ग्रंथों  में से एक है. ये किताब जीवन और आत्मा के मार्गदर्शन  के बारे में लिखा हुआ है.

इस किताब में प्राचीन मिस्र के लोगों को मृत्यु के बाद दफनाने की विधि के बारे में बताया गया है.  इस किताब में मरे हुए व्यक्ति के शरीर के अंगों को रखने के लिए कैनोपिक जार के बारे में भी बताया गया है.

माना जाता था कि ऐसा करने से मृतक को परलोक में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. 3,500 साल पुराने इस कब्रिस्तान में ताबीजें, मूर्तियां, ममियां और कैनोपिक जार समेत 43 फुट लंबे पपीरस स्क्रॉल मिला है.

ये सब चीजें काफी अच्छी स्थिति में मिली है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि ये 1550 ईसा पूर्व से 1070 ईसा पूर्व के बीच के समय का है. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *