Bollywood Old Song: 80 के दशक का पंकज उदास की आवाज में बना ‘चिट्ठी आई है’ गाना आज भी करोड़ों भारतीयों के दिलों पर कर रहा है राज, देखें वीडियो

Saroj kanwar
4 Min Read

Superhit Old Hindi Song: पंकज उदास की आवाज में 39 साल पहले बना सुपरहिट हिंदी गाना (80’s Hindi Song) ‘चिट्ठी आई है’ आज भी करोड़ों भारतीयों के दिलों पर राज कर रहा है। इस गाने को रिलीज हुए लगभग चार दशक का समय बीत चुका है लेकिन इसे सुनने और देखने वालों की संख्या में आज भी कोई कमी नहीं आई है। बता दे कि पंकज उदास कई सुपरहिट पुराने हिंदी गाने और गजलें (Pankaj Udhas Gazal) दशकों का समय बीत जाने के बाद भी लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। 

चिट्ठी आई है’ सुपरहिट गाना पंकज उदास (Pankaj Udhas song) की आवाज में 1986 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘नाम’ का है। इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen super hit Hindi song) में पंकज उदास की आवाज आज भी करोड़ों भारतीयों की आंखें नम कर देती है। इस दौर में भी पंकज उदास की गजलें और पुराने गाने सुनने व पसंद करने वालों की संख्या करोड़ों में है। 

बता दें कि 1986 में रिलीज हुई नाम फिल्म में मुख्य भूमिका संजय दत्त और अमृता सिंह (Sanjay Dutt and Amrita Singh) ने निभाई थी। ‘नाम’ फिल्म के इस गाने को आज भी लोग भूले नहीं है। इस गाने में पंकज उदास की आवाज के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अमृता सिंह का दमदार अभिनय भी दर्शकों को देखने को मिला था। पंकज उधास अपनी गजलों को लेकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध थे। 

आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) ने लिखे थे ‘चिट्ठी आई है’ गाने के बोल 

1986 में रिलीज हुए पंकज उदास की आवाज में खूबसूरत बॉलीवुड सॉन्ग (80’s Superhit Hindi Song) ‘चिट्ठी आई है’ के बोल उसे दौर के मशहूर लेखक आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। इस गाने के आनंद बक्शी जी द्वारा लिखे गए बोल आज भी करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसे हुए हैं। पंकज उदास द्वारा सुर वध किए गए इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने संगीत से सजाया था। 

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (lakshmikant Pyarelal) का इस गाने में दिया गया दिल को छू लेने वाला संगीत 39 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी लोगों के दिलों और दिमाग में बसा हुआ है। ज्ञात हो कि 1986 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘नाम’ में संजय दत्त और अमृता सिंह के साथ कुमार गौरव और नूतन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। 

इस फिल्म के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) ‘चिट्ठी आई है’ को भारत के साथ विदेशों में भी खूब सुना जाता है। यूट्यूब पर इस पुराने हिंदी गाने (Old Hindi song) को अब तक 341 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और 11 लाख से अधिक लोग लाइक भी कर चुके हैं। यह गाना (Pankaj Udhas song) लगभग 4 दशक का समय बीत जाने के बाद भी पंकज उदास की मधुर आवाज के चलते हमेशा इंटरनेट पर ट्रेंड में रहता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *