Bollywood old song: 70 के दशक का लता और किशोर का यह गाना है प्रेम की गहराई व चाहत का सुंदर मिश्रण, करोड़ों दिलों पर छा गया था राजेश खन्ना का बेहतरीन अंदाज

Saroj kanwar
4 Min Read

Lata Mangeshkar And Kishore Kumar Hit Song: बालीवुड में 70 का दशक सुपरहिट हिंदी फिल्मों और सदाबहार हिंदी गानो के नाम रहा। इस दौर में प्रेम भरी कहानी से जुड़ी हुई कहानियों के साथ सुपरहिट फिल्म आई। इस दौरान में आने वाली अधिकतर फिल्मों के गाने सदाबाहर (Evergreen Song) रहे है और आज भी यह गाने लोगों के दिलों पर राज करते है और यूट्यूब पर आज भी यह गाने जमकर ट्रेंड करते है। 70 के दशक में फिल्म ‘प्रेम बंधन’ (Prem Bandhan) रिलीज हुई थी।

यह फिल्म रिलीज होते हुए सुपरहिट हो गई और इस फिल्म ने उस जमाने में कमाई के भी रिकार्ड को तोड़ दिया था। इसी फिल्म का सुपरहिट गाना (Superhit Old Hindi Song) ‘मैं तेरे प्यार में पागल’ गाने ने दर्शकों के मन को मोह लिया था। 

इस गाने में आवाज स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) व लीजेंड कलाकार और सिंगर किशोर कुमार (Kishor Kumar) द्वारा दी गई है। जहां इस फिल्म की कहानी भावुक व दिल को छूने वाली है, वहीं पुराने सदाबाहर गाने ‘मैं तेरे प्यार में पागल’ में खुबसूरती को बेहतरीन बोल के साथ बखान किया गया है। गाने में प्रेम की गहराई, चाहत और पागलपन का शब्दों में सुंदर मिश्रण किया गया है।  

लता मंगेशकर व किशोर की मधुर आवाज ने इस गाने (Lata Mangeshkar and Kishore Kumar song) को सदाबाहर बना दिया। इस पुराने हिट गाने को रिलीज हुए 46 साल हो गए है, लेकिन अब भी इससे सुनने वालों में कमी नहीं आई है।  जहां पर हर उम्र के लोगों के लोगों को यह गाना आज भी पंसद है। यूट्यूब पर अगर पुराने सुपरहिट गानों की बात की जाए तो इसकी गिनती टाप गानों में आती है। 

सुपरहिट गाने (Superhit old song) में सुपरस्टार राजेश खन्ना व मौसमी के रोमांटिक अंदाज 

वर्ष 1979 में रिलीज हुई ‘प्रेम बंधन’ में मुख्य कलाकार की भूमिका सुपरस्टार राजेश खन्ना व खुबसूरत अभिनेत्री मौसमी द्वारा निभाया गया है। सुपरहिट गाने ‘मैं तेरे प्यार में पागल’ में राजेश खन्ना व मौसमी के रोमांटिक अंदाज ने गाने में चार चांद लगा दिए। जहां पर लता मंगेशकर व किशोर कुमार की मुधर आवाज श्रोताओं के दिल को छू रही है, वहीं राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) व मौसमी के रोमांटिक अभिनय ने इस पुराने हिट गाने की दर्शता को बढ़ा दिया। गाने के दिल छूने वाले बोल व बेहतरीन अभिनय ने इस गाने को अमर बना दिया। 

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कानों को सुकून देने वाला दिया संगीत 

सदाबाहर पुराने गाने ‘मैं तेरे प्यार में पागल’ में हर कड़ी ने बेहतरीन काम किया है। इस गाने के बेहतरीन बोल आनंद बक्शी (Anand Bakshi) द्वारा लिखे गए है। आनंद बक्शी द्वारा लिखे गए बोल के हिसाब से संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल (Lakshmikant Pyarelal) द्वारा दिया गया है। संगीत इतना मधुर है कि श्रोताओं के दिल को छू लेता है। इस पुराने हिट गाने में राजेश खन्ना व मौसमी के बेहतरीन अभियन किया है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *