आज के समय में निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है जिसमें एक मुस्त निवेश कर आप मैच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं । देश की कई बैंक अपने ग्राहकों के लिए क्या एफडी स्कीम की सुविधा देती है। प्राइवेट सेक्टर के सबसे खास बैंकों में से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का नाम भी आता है।
हाल ही में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने एक नई स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की । हम बात कर रहे है BOB मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम के बारे में।
इसके अलावा बैंक ने अन्य FD पर अवधि पर मिलने वाली इंटरेस्ट रेट पर में बदलाव किया है। बैंक की ओर से चलाई जा रही ये स्कीम 15 जुलाई को शुरू की गई थी। मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर आम FD की तुलना मेंब्याज दर अधिक दी जाती है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के के इन दोनों मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम नाम से दो नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है जिसमें सबसे पहले आप 399 दिनों की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इस निवेश पर आम नागरिकों को 7 पॉइंट 25 फीसदी ब्याज दर दी जाती है। वहीं इस जाम के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7 पॉइंट 75 फीसदी ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा दूसरी स्कीम में आप 333 दिनों के लिए पैसे जमा कर सकते हैं इस पर आम नागरिकों को 7 पॉइंट 15 फीसदी इंट्रेस्ट मिलेगा और नागरिकों को 7.65 फ़ीसदी ब्याज दर दी जा रही है।
अगर आप इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 7 दिन से 14 दिनों के लिए पैसे जमा करते हैं तो इस पर 4 पॉइंट 25% ब्याज दर दी जा रही है। 181 दिनों से 200 दिनों की अवधि पर 5 पॉइंट 75 ब्याज दर मिल रही है। इसके बाद 1 साल के लिए 6 पॉइंट 85% ब्याज का लाभ मिल रहा है। 2 साल से अधिक और 3 साल की जमा अवधि 7 पॉइंट 15% ब्याज मिलेगा और सबसे आखरी 5 साल से अधिक से 10 साल की जमा अवधि पर 6 पॉइंट 50% ब्याज दर दी जा रही है।
इसी तरह अगर आप 333 दिनों के लिए 2 लाख रूपए निवेश करते है तो इस जमा पर 7.15 फीसदी ब्याज दर दी जाती है। ऐसे में कैलकुलेट करे तो मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,14,688 का रिटर्न मिलेगा। ऐसे ही आपकी 2 साल के ब्याज से 14,688 रूपए की कमाई होगी। आप जितनी अधिक राशि का निवेश (BOB Special FD Scheme) करेंगे उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा।