देश के हर एक इलाके में से भयंकर बारिश हो रही है। ऐसे में अगर आपके पास टू व्हीलर है तो कभी परेशानी हो सकती है। अगर आपकी बाइक में फ्यूल टैंक में पानी चला गया है तो इसके लिए इंजन में परेशानी आ सकती है। अगर बाइक की फ्यूल टेंक में पानी चला गया है तो यह बाइक के इंजन के लिए ठीक नहीं है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं की बाइक की फ्यूल टेंक में पानी जाने के क्या नुकसान और उसे कैसे बचा सकते हैं।
कैसे जा सकता हैफ्यूल टेंक में पानी
भारी बारिश, बाढ़ या जलभराव से पानी टैंक के एयर वेंट ,ढक्कन से rरिसकर अंदर घुस सकता है ।
अगर फ्यूल टैंक का ढक्कन ढीला या खराब है तो आसानी से इसके अंदर पानी जा सकता है।
अगर फ्यूल टैंक के कैप में दरार है या टूटा हुआ है तो भारी बारिश से पानी इसके अंदर जा सकता है।
पानी के नुकशान
पानी इंजन में जाकर उसे जंग लग सकता है जिससे पिस्टन ,रंग और अन्य महत्वपूर्ण भागों में नुकसान हो सकता है।
इससे पानी इंजन में भी जा सकता है और इंजन के प्रदर्शन को कम कर सकते हैं जिससे पावर होनाकम और माइलेज कम होने जैसी समस्याएं हो सकती है। पानी जाने से फ्यूल टैंक और फ्यूल लाइन में जंग लगने से पेट्रोल लीकेज और अन्य समस्या हो सकती है ।
अगर इंजन में पानी चला जाए तो बाइक बंद हो सकती है और आपकी इसकी मरम्मत से काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
कैसे करें बचाव
जितना संभव हो बाइक को बारिश में चलाने से बचे और फ्यूल टैंक की कैप को अच्छे से बंद करके रखें।
समय समय पर फ्यूल टैंक कैप को चेक करते रहे और जरूरत हो तो उसे बदल भी सकते हैं।
बाइक की नियमित नरनणत ज्वाये। जिसमे टैंक और ईंधन लाइनों की जांच भी शामिल है।
अगर आपको लगता है की बाइक की फ्यूल टैंक में पानी चला गया तो तुरंत मैकेनिक को दिखाएं और फ्यूल टैंक को अच्छे से साफ करें।