Bihar Weather Update. बिहार राज्य के हर जिले को मानसून ने कवर कर लिया है। जिससे पिछलें दिनों से सुस्त पड़े मानसून ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग में अगले कुछ दिनों के लिए अपडेट बताया है। जिसमें भारी से भारी बारिश और कई इलाकों में बिजली गिरने, बादल गरजने का अलर्ट भी जारी किया गया है। जिससे लोग सोच समझकर ही बाहर निकले और भारी बारिश होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर शरण ले सकते हैं।
मौसम विभाग का इन जिलों के लिए अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग पटना के पूर्वानुमान में जारी किए गए अपडेट में, आज रविवार 6 जुलाई को रोहतास और कैमूर में भारी बारिश होने के आसार है, और प्रदेश के कई जिलों सारण, सीवान, पटना, औरंगाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, व शेखपुरा में वज्रपात होने के अनुमान है।

कम बारिश होने का पूर्वानुमान
प्रदेश में हल्कि बारिश तो कहीं तीखी धूप खिल रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट गई है, क्योंकि जुलाई की बारिश खरीफ फसलों के लिए लाभदायक होती है। लेकिन, जुलाई में समान्य से कम बारिश होने का पूर्वानुमान है। जिसके वजह से किसानों को धान की रोपनी में परेशानी होगी। जिससे यहां पर किसानों को धान के लिए पानी का इंतजाम करना होगा।
तो वही आप को बता दें कि बिहार में मानसून दो दिन देर 17 जून को आया था, जिससे मौसम विभाग ने बताया है कि 17 जून से 05 जुलाई तक समान्य से 42 प्रतिशत कम हुई है। शनिवार तक 219 मिमी बारिश की जगह 126.9 मिमी ही बारिश हुई है। इस मानसूनी बारिश के जनजीवन पर असर पड़ा है, जिससे प्रदेश में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो गई। इस कढ़ी में मौसम विभाग ने रविवार को वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिससे हर किसी को बारिश के दौर घर से निकलने खासकर किसानों को बारिश में सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए।