Bihar Jeevika Bharti 2025 : अगर आप 12वीं पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. हाल ही में बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी(Bihar Rural Livelihood Promotion Society) यानी बिहार जीविका(bihar livelihood) ने 2,747 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
सभी इच्छुक उम्मीदवार धिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बिहार जीविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एरिया कोऑर्डिनेटर, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव जैसे कुल 2,747 पदों पर बहाली की जाएगी.
योग्यता
– कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं (महिला) या फ्रेश ग्रेजुएट (पुरुष) होना चाहिए.
– अकाउंटेंट के पदों के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएट होना जरूरी है.
– ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया कोऑर्डिनेटर और ऑफिस असिस्टेंट के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए.
– लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट के पदों के लिए पीजी डिप्लोमा, डिग्री या ग्रेजुएट होना चाहिए.
– ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव के लिए बीटेक, बीसीए, बीएससी या पीजीडीसीए होना जरूरी है.
उम्र सीमा और सैलरी
-उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. अप्लाई करने के बाद उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम देना होगा. उसके बाद टाइपिंग टेस्ट (केवल कार्यालय सहायक और ब्लॉक आईटी कार्यकारी के पदों के लिए लागू) और फिर दस्तावेजों का मिलान होगा.
– उम्मीदवारों का चयन होने के बाद हर महीने 15,990 रुपये से लेकर 36,101 रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर जाएं.
– उसके बाद करियर सेक्शन पर क्लिक करें.
– इसके बाद जीविका भर्ती 2025 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
– फिर “अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करें, इसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा करें.