Bigg Boss 19 House : ‘बिग बॉस 19’ रियलिटी शो जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है. इस बार भी इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. इस बार बिग बॉस 19 की जंगल थीम बनाई गई है.
इस सेटअप को आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और प्रोडक्शन डिजाइनर वनीता गरुड ने प्रकृति की सादगी से प्रेरणा लेते हुए डिजाइन किया है. हाल ही में शो के मेर्करस ने बिग बॉस हाउस की पहली झलक दिखाई है.
जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ‘बिग बॉस’ का घर हमेशा से ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है. इस बार बिग बॉस के घर में गार्डन एरिया को एक खुले मैदान की तरह डिजाइन किया गया है.
जिसमें कई फिजिकल टास्क करवाएं जाएंगे. इसमें पेड़ की छाल से प्रेरित एलिमेंट्स और विगवाम-स्टाइल बैठने की व्यवस्था और कैंपिंग के अनुसार बनाया गया है. वहीं, फर्नीचर बेंच, सोफे और एक्सेंट चेयर्स को कोनों में रखा गया है.
इस साल जिम कॉर्नर छोटा बनाया गया है. लिविंग एरिया में गहरे रंगों के साथ जानवरों से प्रेरित डिजाइनों से डेकोर किया गया है. इसमें बड़े-बड़े स्कल्पचर, सींग वाले पक्षी बनायए गए है.
वहीं, कन्फेशन रूम के दरवाजे के ऊपर बैल का सिर लगाया गया है. ‘बिग बॉस’ का किचन एरिया हमेशा से तीखी बहसों का केंद्र रहा है. इस बार किचन एरिया छोटा बनाया गया है.
इसमें चमकदार रंगों और बोल्ड डिजाइन किया गया है. इस बेडरूम में विंटेज टच और हल्के रंगों के साथ यह कमरा एक सुकून भरा बनाया गया है. इस बार कमरे में सिंगल बेड्स को पूरी तरह हटा कर पूरे कमरे में डबल बेड्स लगाए गए है.
इस बार घर में नया असेंबली रूम शामिल किया गया है. इस सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार’ से जुड़ा यह रूम शक्ति का प्रतीक बनता है. यहां बैठकर बहस, फैसले और चर्चाएं होगी. इस बार बाथरूम एरिया में नए वॉलपेपर्स और अलग रंगों का इस्तेमाल किया गया है.