बेन स्टोक्स ने की DRS के नियम को बदलने की मांग ,बोले ,अपने देखा जैक क्रोली कैसे आउट हुए ,वीडियो वायरल

Saroj kanwar
3 Min Read

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में को 434 रनों से जितने सीरीज में भारतीय टीम 2 -1 से आगे हो गई। राजकोट में भारत ने इंग्लैंड को 557 रनों का टारगेट दिया था जिसके सामने इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 122 रन ही बना सकी थी। भारतीय टीम 434 रनो से जीत कर इतिहास रचने में सफल हो गई। बता दे कि भारत को मिली हार के बाद बेन स्टोक्स ने डीआरएस के फैसले को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेन स्टोक्स में सीधे तौर पर DRS को लेकर बयान दिया और कहा की ये डीआरएस के तहत किए गए फैसले उनकी टीम के खिलाफ गए हैं।

जैक क्रॉली तेज गेंदबाज बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे

दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्रॉली तेज गेंदबाज बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे। मैदानी अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने के बाद बल्लेबाज ने डीआरएस लिया था। वही टीवी रिप्ले में देखने के बाद ऐसा लगा की गेंद स्टम्प से नहीं टकरा रही है। लेकिन इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने अंपायर कॉल का फैसला सुनाया जिसके कारण जैक क्रॉली को एलबीडब्ल्यू आउट होकर पेवेलियन जाना पड़ा। जैक क्रॉली के विकेट को लेकर बेन स्टोक्स ने सवाल खड़े किये और कहा कि DRS को लेकर नियमों को बदलना चाहिए।

हमारे खिलाफ DRS के कई फैसले गए हैं

आप देखिए जैक क्रॉली कैसे आउट किय। हमारे खिलाफ DRS के कई फैसले गए हैं। मुझे लगता है जब समय आ गया है कि आपको DRS को लेकर कुछ फैसला करना होगा टॉकस्पोर्ट के साथ बात करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा जब तस्वीर सामने आई तो हम जैक के डीआरएस के बारे में कुछ स्पष्ट चाहते थे। रिप्ले में गेंद स्टम्प्स को मिक्स कर रही है। इसलिए जब अंपायर के कॉल का फैसला तोआया हम हैरान थे। इसलिए हम हॉक-आई वालों से कुछ स्पष्टता चाहते थे ।

इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए सीधे तौर पर कहा ,मुझे निजी तौर पर लगता है कि ‘अंपायर कॉल ‘ अलग हटा देने में ही भलाई है। अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो लग रही है। खेल का मैदान पर सभी बराबर है। बता दे कि फैसले को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स औरकोच ब्रेंडन मैकक्लम रेफरी के पास भी गए थे।

भारतीय टीम ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच बड़ी ही आसानी के साथ जीत लिया है

सीरीज में भारत 2 -1 से आगे है। भारतीय टीम ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच बड़ी ही आसानी के साथ जीत लिया है। तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत को टेस्ट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दिला दी।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *