इशान किशन को लेकर मचे बवाल के बीच उनके ऊपर बीसीसीआई के गाज गिरने की खबर जोर पकड़ने लगी है। इससे पहले ही कोच राहुल द्रविड़ ने साफ इशारा किया था यह लेकिन उसके बाद ईशान किशन झारखंड के लिए नहीं उपलब्ध हुए और अब ऐसे में BCCI ने कुछ खिलाड़ियों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर कहीं पोस्ट में यह सुगबुगाहट तेज होती नजर आ रही है की बीसीसीआई ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकती है।
बीसीसीआई अभी कुछ खिलाड़ियों को लेकर इस बात से नाखुश है
हालाँकि अभी तक कोई आधिकारिक चर्चा नहीं की है ,लेकिन जिस तरह से लगातार यह ईशान किशन को लेकर बात हो रही है इसे भविष्य में कोई भी बात सामने आ सकती है। बीसीसीआई अभी कुछ खिलाड़ियों को लेकर इस बात से नाखुश है की वह रणजी ट्रॉफी में खेलने की इच्छुक नहीं है। अब जबकि पुजारा और राहणे जैसे बल्लेबाज द्रविड़ की पॉलिसी साफ करने की बावजूद वापसी में जी जान से जुटे हैं। परफॉर्म कर रहे हैं ।
वहीं कुछ स्टार खिलाड़ी रणनीति ट्रॉफी में न खेलकर खुद को आईपीएल के लिए तैयार कर रहे हैं और BCCI इन खिलाड़ियों को अभी से ही ‘आईपीएल मनोदशा’ में आने से बिल्कुल भी खुश नहीं है। कुछ खिलाड़ी फिट होने के बावजूद भी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं।