Bank Holiday : 16 जुलाई बुधवार को सभी बैंक रहेंगे बंद, जानिए RBI ने क्यों की छुट्टी की घोषणा।

Saroj kanwar
5 Min Read

Bank Holiday This Week : प्रत्येक महीने की तरह इस महीने जुलाई 2025 में भी बैंकों की छुट्टी निर्धारित की गई है। जो भी लोग बैंक में काम करते हैं या फिर बैंक के काम से अक्सर बैंक के जाया करते हैं वह लोग छुट्टी की लिस्ट चेक करते रहते हैं। बैंक में छुट्टी होने से कई फाइनेंशियल काम पर ब्रेक लग जाता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बैंक कब-कब बंद है और कहां-कहां बंद है।

ताजा जानकारी के अनुसार 16 जुलाई बुधवार को पूरे भारत के अधिकांश बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने इस दिन राष्ट्रीय अवकाश के कारण बैंक बंद रखने की घोषणा किए हैं। यह सूचना सामने आने के बाद आम नागरिक के मन में ही सिर्फ यही सवाल उठने लगा है कि आखिर बुधवार को क्या है जिसके कारण बैंक बंद रखा गया है।

आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि 16 जुलाई 2025 को बैंक अवकाश का कारण क्या है? और किन राज्यों में यह प्रभावी रहेगा आरबीआई की तरफ से क्या निर्देश जारी किए गए हैं और ग्राहकों को किन-किन बातों पर ध्यान रखना होगा।Bank Holiday 16 July 2025

आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जुलाई 2025 की बैंक की छुट्टी (Bank Holiday) की सूची में 16 जुलाई 2025 को आषाढी एकादशी के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। आषाढी एकादशी खासतौर पर महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक जैसे राज्य में बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

बस यही कारण है कि इन राज्यों में बैंक को बंद रखा जाएगा। हालांकि इस बार कई राज्यों में भी राज्य स्तरीय सार्वजनिक की अवकाश की घोषणा किया गया है, जिससे कि यह अवकाश देश के कई हिस्सों में प्रभावी रहेगा।आषाढी एकादशी का महत्व क्या है?

आषाढी एकादशी को एक अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु 4 महीना के लिए योग निद्रा में चले गए हैं और चतुर मार्च की शुरुआत होती है। इस पर्व को खासतौर पर महाराष्ट्र के पंढरपुर में धूमधाम से मनाया जाता है। जहां लाखों भक्तिवादी यात्रा के अंतर्गत भगवान विट्ठल के दर्शन भी करने पहुंचते हैं।

बस यही कारण है कि इस धार्मिक महत्व के चलते महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों में इस दिन सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है।

किन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद?

RBI द्वारा घोषित अवकाश सूची और राज्य सरकारों की अधिसूचनाओं के अनुसार, 16 जुलाई 2025 (बुधवार) को निम्नलिखित राज्यों में बैंक बंद रहेंगे:

राज्य का नामकारण
महाराष्ट्रअषाढ़ी एकादशी
गोवाअषाढ़ी एकादशी
कर्नाटकअषाढ़ी एकादशी
आंध्र प्रदेशधार्मिक आयोजन
तेलंगानाअषाढ़ी एकादशी
उत्तराखंडस्थानीय धार्मिक पर्व
ओडिशाजगन्नाथ रथ यात्रा उपलक्ष्य

RBI के और से जारी किया गया दिशा निर्देश

  • रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से बैंक अवकाश तीन श्रेणियां में घोषित किए जाते हैं।
  • नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया जाता है।
  • रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के तहत छुट्टी घोषित किया जाता है।
  • बैंकिंग और लेखा कार्यालय अवकाश घोषित किया जाता है।
  • बता दे की 16 जुलाई का अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत घोषित किया गया है जो संबंधित राज्यों में वैध होगा।

ग्राहकों के लिए जरूरी सुझाव

16 जुलाई से पहले यदि आपको बैंक से जुड़ा हुआ कोई जरूरी काम है और उसे अपनी हटाना चाहते हैं, तो आप इसे 15 जुलाई मंगलवार तक अवश्य बैंक के काम को पूरा कर ले, क्योंकि इसके बाद सीधा अगला कर्ज दिवस 17 जुलाई गुरुवार को ही बैंक खुलेगा।

  • आपको नगदी की जरूरत है तो आवश्यक नगद जरूर निकालें।
  • चेक क्लीयरेंस के लिए पहले से यह योजना बनाएं।
  • डिजिटल लेनदेन की सुविधा का अधिकतम लाभ ले।
  • RTGS /NEFT ट्रांसफर को एक दिन पहले ही पूरा करें।

जुलाई महीना में बैंक की छुट्टी की लिस्ट।

तारीखदिनअवकाश का नामराज्यों में प्रभाव
6 जुलाईरविवारसप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में
9 जुलाईबुधवारअमरनाथ यात्रा अवकाशजम्मू-कश्मीर
13 जुलाईरविवारसप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में
16 जुलाईबुधवारअषाढ़ी एकादशीमहाराष्ट्र, गोवा आदि
20 जुलाईरविवारसप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में
26 जुलाईशनिवारचौथा शनिवारपूरे भारत में
27 जुलाईरविवारसप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *