Bank Holiday :3 दिन बैंक छुट्टी की हुई घोषणा, टाइम रहते निपटा ले बैंक से जुड़े काम

Saroj kanwar
4 Min Read

Bank Holiday: आजकल अधिकांश बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं, लेकिन कुछ काम अब भी ऐसे हैं, जिनके लिए बैंक शाखा में जाना जरूरी होता है. अगर आप भी इस हफ्ते (23 जून से 29 जून 2025) के बीच बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

इस हफ्ते कुल 3 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में यदि कोई जरूरी बैंकिंग काम लंबित है, तो बेहतर होगा कि उसे 27 जून से पहले ही निपटा लिया जाए.

आरबीआई कैलेंडर के अनुसार बैंक हॉलिडे की लिस्ट

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इस सप्ताह के दौरान तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे:
27 जून 2025 (शुक्रवार) – रथ यात्रा/कांग उत्सव के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
28 जून 2025 (शनिवार) – चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
29 जून 2025 (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश के चलते सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.


ओडिशा और मणिपुर में 3 दिन लगातार बैंक बंद


अगर आप ओडिशा या मणिपुर में रहते हैं, तो 27 से 29 जून तक तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. यानी यदि आपको इन राज्यों में कोई भी बैंकिंग कार्य करना है, तो उसे 26 जून तक ही निपटाना उपयुक्त होगा.

बाकी राज्यों में बैंक कब-कब खुले रहेंगे?


देश के अन्य राज्यों में 27 जून को बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि रथ यात्रा की छुट्टी राज्य-विशिष्ट है. इसके अलावा 23, 24, 25, 26 और 30 जून को अधिकांश राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. आप इन दिनों में जाकर अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं.

सरकारी और निजी बैंकों के कामकाज का समय


बैंकिंग घंटों की जानकारी पहले से होना भी आवश्यक है ताकि आप अनावश्यक इंतजार से बच सकें. यहां प्रमुख बैंकों के सामान्य कार्य समय दिए गए हैं:
सरकारी बैंक (SBI, PNB, Bank of India आदि): सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
प्राइवेट बैंक (HDFC, ICICI, Axis Bank आदि): सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 या 4:30 बजे तक
Bank of Baroda: सुबह 9:45 बजे से शाम 4:45 बजे तक
Canara Bank: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक


ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू


बैंक बंद रहने के बावजूद आपकी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, ATM, IMPS, NEFT आदि 24×7 चालू रहेंगी. यानी आप घर बैठे ही पैसों का लेन-देन, बैलेंस चेक, चेकबुक रिक्वेस्ट, बिल पेमेंट जैसे जरूरी कार्य कर सकते हैं.

चेक जमा और ड्राफ्ट बनवाने से जुड़े कार्य पहले निपटाएं


यदि आपका काम चेक जमा करने, नया ड्राफ्ट बनवाने, अकाउंट ओपनिंग, पासबुक एंट्री या लोन दस्तावेज़ जमा करने से जुड़ा है, तो उसे किसी भी छुट्टी वाले दिन से पहले पूरा कर लेना सही रहेगा. क्योंकि इन कार्यों के लिए शाखा में जाना अनिवार्य होता है.

छुट्टियों के दौरान न बने दबाव, पहले करें प्लानिंग


बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी बैंकिंग जरूरतों की पहले से योजना बना लें, ताकि छुट्टियों के कारण किसी प्रकार की हड़बड़ी या असुविधा का सामना न करना पड़े. खासकर वरिष्ठ नागरिकों और व्यापारियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *