T20 क्रिकेट में बड़े से बड़े गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाने के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव संदीप शर्मा के आगे पानी मांगते हुए नजर आते हैं। संदीप के सामने सूर्य की एक नहीं चलती है। वो एक-एक रन के लिए तरसते है। मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में संदीप ने एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को पेवेलियन की राह दिखाई।
सूर्यकुमार को रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच कराते हुआ उनकी पारी का अंत कर दिया
रोहित शर्मा की आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी का आगाज ट्रेंट बोल्ड के खिलाफ दमदार के चौके साथ किया। हालांकि संदीप ने सूर्य को इस पारी के दौरान दूसरा चौका लगाने का मौका ही नहीं दिया। चौथे ओवर की पहली गेंद में संदीप ने सूर्यकुमार को रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच कराते हुआ उनकी पारी का अंत कर दिया।
सूर्या 8 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन पवेलियन लौटे
सूर्या 8 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन पवेलियन लौटे। संदीप शर्मा के सामने सूर्या की एक नहींचलती है। बात हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। आठ पारियों में संदीप और सूर्या का आमना -सामना हुआ है। इस दौरान सूर्या ने 33 गेंद खेली और उनके बॉल से सिर्फ 32 रन निकले हैं। खास बात यह है संदीप ने मुंबई के स्टार बल्लेबाज को चार बार पवेलियन की राह दिखाई।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड संदीप के नाम ही दर्ज है
सूर्या को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड संदीप के नाम ही दर्ज है। संदीप अगर सूर्य के बल्ले पर लगाम लगाते हैं तो रोहित शर्मा के लिए ट्रेंट बोल्ट क्रिकेट में सबसे छोटे फॉर्मेट में काल साबित होते हैं। T20 क्रिकेट में रोहित ने बोल्ट के खिलाफ अब तक कुल 57 गेंदे खेली है और केवल 75 रन बनाए हैं इस दौरान बोल्ट ने रोहित को 6 बार पवेलियन की राह दिखाई । बोल्ट के खिलाफ रोहित का औसत मैच 12 पॉइंट 50 का रहा है।