बजाज 2 व्हीलर सेगमेंट में एक नई क्रांति का उदाहरण बनने जा रही है। कंपनी बहुत ही जल्दी दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। सीएनजी बाइक की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने अहम् खुलासा किया।
देश में सीएनजी नेटवर्क को तेजी से विकसित किया जा रहा है
बता दे कि बजाज ऑटो देश में सीएनजी थ्री व्हीलर वाहनों की बिक्री में सबसे आगे बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने हाल ही में कहा कि ,सीएनजी मोटरसाइकिल ने केवल एनवायरमेंट फ्रेंडली होगी बल्कि है ईंधन में होने वाले खर्च को भी कम करेगी। राजीव बजाज ने कहा कि देश में सीएनजी नेटवर्क को तेजी से विकसित किया जा रहा है। ऐसे में यह बाइक पर्यावरण संरक्षण की प्रति जागरूक रहने वाले लोगों को आकर्षित करेगी।
इस बाइक को शुरुआत में बनाना महंगा हो सकता है
उन्होंने यह भी कहा कि इस बाइक को अलग से ब्रांड के तहत लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि राजीव ने इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई निश्चित तिथि की घोषणा नहीं की है। लेकिन उन्होंने बताया कि इसे जून 2024 तक लांच कर दिया जाएगा। खबरों की माने तो बजाज की सीएनजी बाइक अपने सेगमेंट की पेट्रोल वाली बाइक की महंगी हो सकती है। सीएनजी और ड्यूल फ्यूल तकनीक के चलते इस बाइक को शुरुआत में बनाना महंगा हो सकता है।
सीएनजी बाइक का पहला मॉडल जून में लॉन्च किया जा सकता है
न्यूज़ के मुताबिक ,एमडी राजीव बजाज की लीडरशिप में बजाज ऑटो क्लीन फ्यूल मोटरसाइकिल की खास सीरीज पेश करने के लिए तैयार है। इस प्लानिंग के तहत सीएनजी बाइक का पहला मॉडल जून में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ-साथ कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले 5 सालों में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर के तहत कंपनी 5000 करोड़ का भी निवेश भी करेगी।
नई मोटरसाइकिल को कंपनी कंप्रेस्ड नेचुरल पर उतारेगी
नई मोटरसाइकिल को कंपनी कंप्रेस्ड नेचुरल पर उतारेगी। ये बाइक पर्यावरण के प्रति जागरूक कंज्यूमर्स को बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करेगी। राजीव बजाज ने इस बात पर जोर दिया की नई बाइक ज्यादा माइलेज की उम्मीद रखने वाले ग्राहकों का आकर्षित करेगी। सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस होने की वजह से इस बाइक में काफी बदलाव किए गए हैं। पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल ऑप्शन पर चलने वाली बाइक में एक खास टेंक लगाया गया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत पेट्रोल बाइक्स कीतुलना में ज्यादा होगी।