ऑटो लोन की ईएमआई कैलकुलेशन 2024 (auto loan emi calculator)

Saroj kanwar
2 Min Read

हम सभी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए वाहन की आवश्यकता होती है। लेकिन हमें एक ऑटो खरीदने के लिए पैसा नहीं जुटा पाते, इसी समस्या को दूर करने के लिए बैंक ऑटो लोन देते हैं जिनको हम फिर किस्तों में चुका देते हैं। इस लेख में हम आपको auto loan emi calculator के बारे में बताएँगे।।

ऑटो लोन EMI में कितनी होगी ये लोन के ब्याज दर और अवधि पर निर्भर करता है। इस लेख में लेख में टॉप ऑटो फाइनेंस करने वाली संस्था के ब्याज दर के बारे में जानेंगे। जैसा कि हमने बताया ऑटो लोन की ईएमआई ब्याज दर और लोन के टाइम पर निर्भर करती है।

ऑटो लोन अवधि औसतन 1 साल से 7 तक होती है। हालांकि ज्यादा समय के लिए लोन पर ज्यादा कुल ब्याज में चुकाना होता है। ऑटो लोन के ब्याज दरऔसतन 5.64% से 14.78% सालाना होता है। ऑटो लोन अमाउंट भी EMI को बढ़ाता है इसमें ज्यादा से ज्यादा लोन डाउन पेमेंट करना चाहिए।

चलिए जानते है की अगर आप 3 लाख,  5 लाख और 7 लाख का ऑटो लोन लेते है तो कितना ईएमआई देना पढ़ेगा।

ऑटो लोन अमाउंट ब्याज दर 1 साल लोन टेन्योर 2 साल 3 साल 
3 लाख5.64% से 14.78%25,765-27,03513,242-14,5039,072-10,356
5 लाख5.64% से 14.78%42,941-45,05822,070-24,17215,121-17,259
7 लाख5.64% से 14.78%60,118-63,08230,898-33,84121,169-24,163

ऑटो लोन लेने से ध्यान लेने पहले रखे इन बातो का ध्यान

ब्याज दरें
अलग-अलग बैंक में ब्याज दर अलग हो सकते हैं उनकी तुलना करें।
डाउन पेमेंट
अधिक से अधिक डाउन पेमेंट करें जिससे कम से कम ईएमआई लोन कोचुकाया जा सके।
लोन की अवधि
ज्यादा समय के लिए लोन लेने से ईएमआई कम हो सकती है पर आपको कुल ब्याज भुगतान बढ़ जाता है।

प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क
ऑटो लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क को अच्छे से जाने।
बीमा
ऑटो लोन के साथ कई बैंक आपको बीमा भी ऑफर करते है। ये देखे की यह आपके लिए फायदेमंद है की नहीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *