आजकल लोगों में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज खूब बढ़ रहा है। एक के बाद एक कंपनियां नई इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग कर रही है। अब हाल ही में भारत मोबिलिटी ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार Vayve Eva लॉन्च कर दि है ये नई लॉन्चिंग कार सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक दोनों ही तरीके से दौड़ सकती है। इसकी रेंज भी एकदम पावरफुल है ,आइये विस्तार से जानते इस कार की फीचर्स और कीमत के बारे में।
शोरूम में कार की कीमत
Vayve Eva एक सोलर पावर्ड कार है। इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो सोलर पावर्ड कार की शुरुआती कीमत ₹325000 तय की गई है। कंपनी के द्वारा इस कार को तीन वेरिएंट्स नोवा, स्टेला और विगा में उतारा गया है। हालाँकि आप बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत इस कार को खरीदते हैं तो ही आपकी का यह कार 3 पॉइंट 25 लाख मिलेगी। वहीं अगर आप बैटरी समेत इस कार को खरीदते है इस कर को लेने में लगभग 3.99 लाख का खर्चा होगा।
सिंगल चार्ज में पावरफुल रेंज
अभी हाल ही में इस कार को लांच किया गया है तो ऐसी में सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार केवल शुरुआती 25000 ग्राहकों को ही बेची जाएगी। जैसे ही कंपनी का यह टारगेट पूरा हुआ तो कंपनी कार की कीमत को बढ़ा भी सकती है। बताया जा रहा है कि सोलर पावर्ड Comet EV पर 250 किलोमटर की रेंज ऑफर करती है वही सोलर एनर्जी से ये कार एक साल में 3000 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।
Comet EV से होगी कड़ी टक्कर-
इस कार में आपको कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार की केवल 0.50 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्चे में दौड़ सकती है।
इसके लिए बस आपको 0.50 पैसे खर्च करने होंगे और यह यह इतने पैसों में एक किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी ने इस सोलर इलेक्ट्रिक कार को 4 लाख रुपये से भी कम कीमत में उतारा है, इस प्राइस रेंज में ये कार MG Motors की छुटकू इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को भी कड़ी टक्कर देगी। वैसे तो इस रेंज में यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रानिक कार बताई जा रही है।