एथर एनर्जी भारत की इलेक्ट्रिक दो पहिया सेगमेंट में अच्छी पहचान रखती है। कंपनी ने खासतौर से स्कूटर लॉन्च करने के मामले में तो अपना अलग ही वर्चस्व स्थापित किया है। इन दिनों भी कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है इसको नाम दिया गया है। इसके बारे में कंपनी के को फाउंडर और सीईओ ने X पर जानकारी शेयर की है। इस के बारे में जान लेते हैं।
अगले 6 महीनो के भीतर इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी
X पर जारी किए गए टीजर से वीडियो के संकेत मिलता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्दी भारत में लॉन्च किया जाएगा। एथर Rizta के वीडियो के साथ स्पष्ट किया गया है कि अगले 6 महीनो के भीतर इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। बता दे इस टीजर वीडियो को एथर के को -फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने X पर शेयर किया है। इस वीडियो शेयर करते तरुण मेहता ने कहा ‘रिज्टा’ के साथ हम आराम और सुरक्षा को प्रमुखता दे रहे हैं।
रिज्टा स्कूटर गुणवत्ता और विश्वसनीयता के मामले में ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरेगा
हमारी टीम में इस पर बीते काफी समय से काम कर रही है। इसके साथ कुछ अद्भुत एकीकरण किए गए हैं जो विशेष इंडस्ट्री में बाकी से अलग कर देते हैं। आगामी रिज्टा स्कूटर गुणवत्ता और विश्वसनीयता के मामले में ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरेगा। आगे इंहोने कहा है कि यह हम बेहतर सामुदायिक दिवस समारोह 2024 में अर्थ रिश्ता का अनुमान करने की प्लानिंग कर रहे हैं बता दे हाल ही में कंपनी के द्वारा एथर Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 . 89 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है।
Ather Rizta की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है की आगामी महीना में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। टीजर वीडियो से पता चला है कि इसमें व्यापक बॉडी संरचना दी जाएगी जिसका मतलब है जिसमें सीट का आकार बड़ा हो जाएगा उम्मीद है कि इसी आगामी स्कूटर को पूरी तरहसे नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।