Atal Pension Yojana: रिटायरमेंट के बाद की ज़िंदगी सिर्फ नौकरीपेशा या बड़े कारोबारियों के लिए आसान नहीं होनी चाहिए. यही सोचकर भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों जैसे दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले और छोटे किसान के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत की. इस योजना के जरिए 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹1000 से ₹5000 तक की पेंशन मिल सकती है. आइए जानें इस योजना का पूरा ढांचा, पात्रता, फायदे, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जरूरी बातें.
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं:
उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है.
खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
1 अक्टूबर 2022 के बाद इनकम टैक्स देने वाले व्यक्ति इस योजना में शामिल नहीं हो सकते.
अगर आपने 1 अक्टूबर 2022 से पहले खाता खोला है और टैक्सपेयर हैं, तो कोई दिक्कत नहीं. लेकिन अगर आपने बाद में खाता खुलवाया और पहले से टैक्सपेयर हैं, तो खाता बंद कर दिया जाएगा और जमा रकम लौटा दी जाएगी.
NRI को मिलेगा फायदा या नहीं?
अगर कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक है और योजना की सभी शर्तें पूरी करता है, तो वह भले ही NRI हो, इस योजना में शामिल हो सकता है. लेकिन यदि वह नॉन-इंडियन सिटिजन बन जाता है, तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा.
इस योजना में पेंशन की राशि ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 में से कोई एक चुनी जा सकती है. जितनी ज्यादा पेंशन चाहिए, उतना ही ज्यादा योगदान (premium) देना होगा. उम्र कम है तो किस्तें भी कम लगेंगी और समय ज्यादा मिलेगा.
कैसे खुलवाएं अटल पेंशन खाता?
बैंक या पोस्ट ऑफिस जाएं जहां आपका सेविंग्स अकाउंट हो.
APY फॉर्म भरें, जिसमें नाम, जन्म तिथि, पता, ईमेल, नॉमिनी आदि की जानकारी देनी होती है.
आधार कार्ड, फोन नंबर, KYC डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाएं.
फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आपको एक acknowledgment slip मिलेगी.
प्रीमियम भुगतान कैसे होगा?
भुगतान ऑटो डेबिट से होता है यानी बैंक खाते से अपने-आप कटता है.
भुगतान की तीन विकल्प होते हैं:
मंथली (हर महीने)
क्वार्टरली (हर तीन महीने)
हाफ-ईयरली (हर छह महीने)
किस्त कटने की तारीख वही होगी जिस दिन पहली बार भुगतान किया गया.
तारीख बदलनी हो तो साल में एक बार अप्रैल में बदलाव किया जा सकता है
अगर आखिरी तारीख तक भी पैसा नहीं आया, तो ऑटो डेबिट सेवा बंद कर दी जाएगी. दोबारा एक्टिवेट करवाने के लिए बैंक जाकर आवेदन करना होगा.
पेंशन बढ़ाना या घटाना चाहते हैं?
आप बीच में कभी भी पेंशन की राशि बढ़ा या घटा सकते हैं, इसके लिए:
NPS की वेबसाइट पर जाएं.
‘Subscriber Modification Form’ डाउनलोड करें.
नया फॉर्म भरकर शाखा में जमा करें.
अपग्रेड करने पर अतिरिक्त रकम जमा करनी होगी और डाउनग्रेड करने पर अंतर की राशि वापस मिल जाएगी. फॉर्म जमा करते समय ₹25 शुल्क देना होता है.
मृत्यु की स्थिति में क्या होगा?
स्थिति 1: 60 साल से पहले मौत
पति/पत्नी खाता कंटिन्यू कर सकते हैं या पूरा पैसा निकाल सकते हैं.
नॉमिनी को केवल पैसा निकालने का विकल्प मिलेगा.
स्थिति 2: किस्तें भरने के बाद और पेंशन शुरू होने से पहले मौत
पति/पत्नी को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.
दोनों की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पूरा कॉरपस (जमा रकम + ब्याज) मिलेगा.
स्थिति 3: पेंशन मिलते हुए मौत
शेष जीवनसाथी को पेंशन मिलती रहेगी.
दोनों के बाद कॉरपस नॉमिनी या कानूनी वारिस को दे दिया जाएगा.
60 साल बाद पेंशन कैसे मिलेगी?
विड्रॉल फॉर्म भरें और बैंक में जमा करें.
साथ में ये डॉक्यूमेंट दें:
PRAN कार्ड
एडवांस स्टैम्प लगी रसीद
कैंसिल चेक
आधार और एड्रेस प्रूफ
सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पेंशन शुरू कर दी जाती है.
टैक्स बेनेफिट भी मिलेगा
अटल पेंशन योजना के तहत जमा प्रीमियम पर Income Tax Act के सेक्शन 80C, 80CCC और 80CCD के तहत सालाना ₹2 लाख तक की टैक्स छूट ली जा सकती है..