आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने कमाल कर दिया । 22 साल के इस देश गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंदबाजी कर कर धमाका कर दिया। मयंक ने 156 kmph की रफ्तार के गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया। मयंक आईपीएल के इतिहास में 155+ की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ उमरान मलिक ने किया था।
आईपीएल मैच खेल रहे मयंक ने खलबली मचा दी
बता दे कि आईपीएल 2024 के 11 वे मैच में अपना पहला ही आईपीएल मैच खेल रहे मयंक ने खलबली मचा दी। मयंक यादव की खतरनाक गेंद को देखकर पूर्व दिग्गज ब्रेट ली ने रिएक्ट किया जिसने सनसनी मचा दी है। मयंक की गेंदबाजी को देखकर ब्रेट ने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट शेयर किया और लिखा ,भारत को अपना सबसे तेज गेंदबाज मिल गया है। मयंक यादव .. Raw pace बहुत प्रभावशाली।
सिर्फ ब्रेट ही नहीं बल्कि केविन पीटरसन ने भी मयंक की गेंदबाज जी को लेकर रिएक्ट किया , पीटरसन ने पोस्ट करते हुए लिखा ,मयंक यादव की गेंदबाजी 155 kph, इयान विशप काफी खुश होंगे और एक और तेज़ तेज़ तेज़ तेज़ गेंदबाज़!!!!” हम आपको बता दे कि ,अपने आईपीएल में डेब्यू मैच में चार ओवर की गेंदबाजी की और 27 रन देकर तीन विकेट लिए। लखनऊ की जीत में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।