भारतीय पुरुष से पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने की समय सीमा सोमवार को खत्म हो गई। लेकिन बीसीसीआई और पद के दावेदार गौतम गंभीर ने इस पर चुपी साध रखी है। कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा आईपीएल ख़िताब दिलाने वाले गंभीर की दावेदारी प्रबल लग रही है। दोनों पक्षों ने इस बार भी कुछ कहा नहीं है ।
बीसीसीआई के सामने दमदार विकल्प नहीं है
लेकिन लगता है कि बीसीसीआई के सामने दमदार विकल्प नहीं है। समझा जाता है किसी बड़ी विदेशी नाम ने पद के लिए आवेदन नहीं किया और बोर्ड सचिव जय शाह कह चुके हैं कि उन्हें ऐसे उम्मीदवार की तलाश है जो भारतीय क्रिकेट के घरेलू ढाँचे से वाकिफ हो। BCCI की नजरे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख V VS लक्ष्मण पर थी। लेकिन हैदराबाद के इस पूर्व क्रिकेटर ने इस पद में कोई रुचि नहीं दिखाई।
t20 विश्व कप की तैयारी में जुटी हुयी है।
बोर्ड के सूत्र ने PTI को बताया कि ,समय सीमा ठीक है लेकिन बोर्ड फैसला लेने से पहले कुछ और समय ले सकता है । इस समय टीम t20 विश्व कप की तैयारी में जुटी हुयी है। इसके बाद वेस्टइंडीज , श्रीलंका। जिंबॉब्वे के दौरे पर सभी सीनियर खिलाड़ियों का आराम दिया जाएगा और NCA में कोई भी सीनियर कोच टीम के साथ जा सकता है । ऐसी में जल्दी क्या है। KKR के मालिक शाहरुख खान गंभीर से काफी घनिष्ठ संबंध है। ऐसे में उनके लिए आईपीएल को छोड़ना आसान नहीं होगा। एक और पहलू ये है की इस समय न्यूयॉर्क में मौजूद भारतीय सीनियर खिलाड़ियों की गंभीर कोच बनने की संभावना पर क्या राय है इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है।