क्या खुशबू वाली मोमबत्तियाँ आपकी सेहत के लिए हानिकारक है ?यहां जाने क्या कहते है रिसर्च

Saroj kanwar
4 Min Read

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी और इस पूरे हफ्ते को खास बनाने के लिए कई लोग रोमांटिक चीज कर रहे हैं। डेट पर जाने से लेकर अपने पार्टनर को सरप्राइज देने तक इस दौरान कई सारी स्पेशल चीज करते हैं। प्यार और रोमांस की बात है हो और खुशबू वाली मोमबत्तियाँ का जिक्र ना हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है। अगर डेकोरेशन के दौरान उसे रोमांटिक बनाने के लिए लोग खुशबू वाली मोमबत्तियाँ का इस्तेमाल करते हैं। हालाँकि आपका मूड बेहतर करने वाली मोमबत्तियाँ आप की सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकती है। यहां जानते है कैसे।

खुशबू वाली मोमबत्ती का प्रभाव

सुगंधित मामबत्तियां वोलेटाइल कार्बनिक कंपाउंड या वीओसी नाम केमिकल रिलीज करती है। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के अनुसार ,जो सेहत पर अल्पकालिक और दीर्घकालिक नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। एक अध्ययन में छह प्रकार की जली हुई और बिना जली हुई मोमबत्तियां से निकलने वाले वीओसी का विश्लेषण किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया की सुगंधित मामबत्तियां बिना जले होने पर भी वीओसी रिलीज करती है और एक बार जलाने के बाद ज्यादा मात्रा में विभिन्न केमिकल निकलते हैं।

कितनी सुरक्षित है खुशबु वाली मोमबत्ती

वीओसी कई घरेलू चीजों में पाए जाते हैं जिनमें पेंट ,क्लीनिंगप्रोडक्ट्स और फ्यूल शामिल है और मनुष्य नियमित रूप से उनके संपर्क में आते हैं। ऐसे में सवाल यह है की क्या सुगंधित मामबत्तियां नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में वीओसी उत्पन्न करती है। इस बारे में किए गए एक अध्ययन में लैब में सुगंधित मामबत्तियां जलाए जाने पर भी इस प्रोडक्शन की जांच की गई। इस दौरान यह पाया गया कि सामान्य रूप में इस्तेमाल की गई मोमबत्ती से निकलने वाले केमिकल की मात्रा मनुष्यों के लिए स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं थी।

किन लोगों के लिए संबंधित सुगंधित मोमबत्तियां से बचना चाहिए

आमतौर पर खुशबू वाली मामबत्तियां आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचती है। लेकिन बुजुर्गों ,एलर्जी ,अस्थमा ,कैंसर, हार्ड डिजीज या कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को सुगंधित मोमबत्तियां से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि संबंधित मोमबत्ती अस्थमा ,अटैक और एलर्जी रिएक्शंस को ट्रिगर कर सकती है साथ ये ही ये सीओपीडी ,सांस लेने में समस्या पैदा कर सकती है।

सुगंधित मोमबत्तियां और पालतू जानवर

इंसानों की तरह पालतू जानवर भी हवा में रिलीज हुई गंध और केमिकल की प्रति संवेदनशील हो सकते हैं। पालतू जानवर हमसे छोटे होते हैं और उनकी सोने की क्षमता भी हमसे ज्यादा होती है। ऐसे में अच्छे वेंटिलेशन वाले घर में खुशबू वाली मामबत्तियां का इस्तेमाल करना ठीक है। हालाँकि एसेंशियल ऑयल से बनी मामबत्तियां कुत्तो के लिए जहरीली हो सकती है । अगर वह इसे खा ले।

साथ ही सुगंधित मोमबत्ती से निकलने वाला धुंआ कुत्ते या बिल्ली में बिल्ली में रेस्पिरेटरी समस्याओं या एलर्जी का बदतर बन सकता है। ऐसे में कोशिश करे की पैराफिन वैक्स की जगह नेचुरल वैक्स से बचे। सुगंधित मामबत्तियां से होने वाले परेशानियों की कुछ लक्षण जो आपके पालतू जानवर में नजर आ सकते हैं।उनमें निम्न है।


छींक आना
उल्टी छींक
नाक बहना
नम आंखें
लाल आंखें
खाँसना
अत्यधिक हांफना
अपने चेहरे पर पंजा मारना या रगड़ने

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *