आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस में वापसी करना हार्दिक पांड्या के लिए अभी तक अच्छा नहीं रहा। बतौर मुंबई इंडियंस की कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार ट्रोल हो रहे है। उनकी टीम अब तक लगातार इस सीजन के तीन मैच गंवा चुकी है। गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में 2022 में आईपीएल का खिताब जिताया था। पिछले सीजन गुजरात की टीम ने फाइनल तक का सफर किया था। लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान उनका लक नहीं चल रहा है।
मुंबई की टीम आईपीएल 2024 क्या अंक तालिका में सबसे नीचे है
मुंबई की टीम आईपीएल 2024 क्या अंक तालिका में सबसे नीचे है। हार्दिक को लेकर उनके फैन्स खफा है। इसका नजारा होम ग्राउंड वानखेड़े में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल इसमें हार्दिक अकेले डगआउट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देखने को मिल रहा है की हार्दिक पांड्या से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी खफा है।
हार्दिक पंड्या को दर्शकों की हूटिंग का शिकार होना पड़ा था
मुंबई इंडियंस के लगातार तीसरी हार के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो हार्दिक के साथ मुंबई टीम की प्लेयर्स ने गम नहीं बांटा। हार्दिक की तस्वीर जो वायरल हो रही है उसमे देखा गया की हार्दिक अकेले डगआउट में बैठे हैं। इससे पहले हार्दिक पंड्या को दर्शकों की हूटिंग का शिकार होना पड़ा था। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी स्टेडियम में नजर आए लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या डगआउट में अकेले बैठे रहे। इसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि मुंबई की खेमे में कुछ ठीक नहीं है।