गरीब विधवा की पेंशन चालु करने के लिए कर्मचारी मांग रहा था रिश्वत ,फिर CBI ने ऐसे किया उसे अरेस्ट

Saroj kanwar
2 Min Read

सीबीआई की टीम में मंगलवारी में घुस खोर ईपीएफओके कर्मचारी संजय शर्मा को पकड़ा है संजय ईपीएफओके ग्वालियर में सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद पर पदस्थ है। घुश्खोर ईपीएफओ कर्मचारियों ने जयपुर की रहने वाली गरीब विधवा महिला से पति की मौत के बाद उसके हक की पेंशन और प्रोविडेंट फंड की राशि जारी करने के एवज में ₹25000 की घूस मांगी थी।

महिला से ₹10000 की रिश्वत बाकायदा अपनी बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली

महीनो से को परेशान कर रहा थ। महिला से ₹10000 की रिश्वत बाकायदा अपनी बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली। संजय की प्रताड़ना से परेशान महिला ने सीबीआई के भोपाल स्थित दफ्तर पहुंचकर ACP CBI मनोज कुमार से लिखित शिकायत की। महिला से पूरी योजना के तहत बात कराई गईइसकी रिकॉर्डिंग बतौर साक्षी ली गई। फिर खाते में रिश्वत की 10000 में पहुंचते ही बुधवार को सीबीआई की भोपाल से आई टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

उसे गिरफ्तार कर सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा

सीबीआई की प्रेस विञप्ति के मुताबिक ,इस मामले में फरियादिया की शिकायत पर ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा सहायक संजय शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है उसके कार्यालय और घर की सर्चिंग भी की गई। उसे गिरफ्तार कर सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *