आज बहुत सारे लोग शराब के शौकीन हो गए हैं और किसी भी फंक्शन, पार्टी या फिर ट्रिप पर बिना पिए नहीं रह सकते | लोग सफर के दौरान कई लोग होटल में ठहरनेके दौरान भी अपने साथ शराब लेकर जाते हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कोई भी व्यक्ति होटल के रूम में ठहरने के दौरान कितनी मात्रा में शराब अपने साथ लेकर जा सकता है। जानिए शराब की मात्रा अधिक होने पर पुलिस आपके खिलाफ क्या कार्रवाई कर सकती है।
शराब के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। शराब की शौकीन लोग कहीं भी रहते हैं तो उनकी खोज शराब के लिए होती है। इतना ही नहीं शराब के शौकीन कई ऐसे लोग भी हैं जो हमेशा अपने साथ शराब लेकर चलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक व्यक्ति कितनी मात्रा में शराब लेकर सफर कर सकते और कोई भी व्यक्ति किसी होटल में रुकने के दौरान कितनी शराब अपने साथ रख सकता है।
होटल में कितनी शराब
आपको बता दें कि शराब को हर राज्य में अपना नया में जैसी गुजरात और बिहार में शराब पर बैन है। इन राज्य में कहीं से भी शराब लेकर जाना माना है। इन राज्यों के होटल घर या किसी अन्य जगहों पर भी आप शराब नहीं लेकर जा सकते। ऐसा करने पर राज्यों में आपको सजा हो सकती है।
होटल में कितनी शराब
किसी भी राज्य के होटल में आप सिर्फ उतनी शराब लेकर जा सकते हैं, जितना उस राज्य में प्रत्येक व्यक्ति के सफर के दौरान लेकर जाने की इजाजत होगी। सभी राज्यों में हर व्यक्ति शराब लेकर सफर करने के अपने नियम हैं। नियम से अधिक शराब लेकर सफर करने से पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।