एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्दी ही मौसी बनने वाली है। एक्ट्रेस की कजन बहन अलाना पांडे इन दिनों की प्रेगनेंसी एंजॉय कर रही है। अलाना ने बीते साल मार्च में बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से शादी की थी। अब ये कपल पैरंट्स बनने जा रहे हैं। पैरंट्स बनने से पहले इस कपल ने अपने फैन्स के साथ अपने होने वाले बच्चे का जेंडर बताया ।
अलाना ने पति इवोर मैकक्रे साथ बताया कि वह बेटे की पैरंट्स बनने वाले हैं
अलाना और इवोर ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें खुलासा किया की इस कपल की या तो बेबी गर्ल आ रही है फिर बेबी बॉय आ रहा है। अलाना ने फरवरी में अपनी प्रेगनेंसी के बारे में फ्रेंड्स को बताया था । हाल ही में जेंडर रिवील पार्टी रखी थी। इस पार्टी में अलाना ने पति इवोर मैकक्रे साथ बताया कि वह बेटे की पैरंट्स बनने वाले हैं। जी हां इस कपल के घर बेबी बॉय आने वाला है।
वीडियो में अलाना और इवोर वाइन ग्लास से केक को काटते हुए दिख रहे हैं और केक के अंदर से ब्लू कलर का निकलता है जिसका मतलब बेबी बॉय आने वाला है।
हाल ही में अलाना और इवोर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत को लेकर आने को लेकर भी खुलासा किया था। इसके अलावा फैंस के सवालों का जवाब है देते हुए बताया था अलाना का बेबी शॉवर मुंबई और अमेरिका दोनों जगह होगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है अलाना का जल्दी ही मुंबई में बेबी शावर होने वाला है।
अनन्या पांडे की कजन अलाना पांडे करण जौहर की आने वाली अमेजॉन प्राइम सीरीज ‘द टाइम ‘में नजर आने वाली है। सीरीज में अलाना अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेगी। मंगलवार को अलाना पति इवोर के साथ अमेजॉन की इवेंट में शामिल हुई थी इसी इवेंट में अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए देखी गयी थी।