अजय देवगन हमेशा से अपने परिवार से जुड़ी किस्से और रिश्तो का बहुतप्राइवेसी में रखते है। यह बहुत ही कम लोग जानते होंगे की अजय देवगन की दो बहने एक का नाम कविता और एक का नाम नीलम है। उनकी बहन नीलम की वेडिंग के कुछ वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ये kai साल पुरानी शादी जब ना शादी के फंक्शन इवेंट की तरह हुआ करते थे और ना ही फोटो खींचने वाले मोबाइल।
शादी समारोह में अजय देवगन भी जिम्मेदारी भाई के रूप में नजर आ रहे हैं
इस सादगी भरे शादी समारोह में अजय देवगन भी जिम्मेदारी भाई के रूप में नजर आ रहे हैं। लेकिन सरप्राइज पैकेज है काजोल। लहरी टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर अजय देवगन की बहन नीलम की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस शादी पर फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी गिरामी लोग शामिल हुए। अजय देवगन के पिता वीरू देवगन खुद गेट पर खड़े होकर गेस्ट को रिसीव कर रहे थे। अजय देवगन एक जिम्मेदार भाई की तरह गेस्ट को ध्यान दे रख रहे थे।
राजेश खन्ना से लेकर बॉबी देओल कई सितारे पहुंचे थे
शादी में शामिल होने के लिए राजेश खन्ना से लेकर बॉबी देओल कई सितारे पहुंचे थे।उनमे से एक काजोल भी थी। ये उस समय की बात है जब एक दूसरे से रिलेशनशिप में होना तो दूर काजोल और अजय देवगन एक दूसरे से मिले तक नहीं थे। वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में काजोल अपनी मम्मी तनुजा के साथ है।
दोनों की कोई मुलाकात नहीं होती। इतना ही नहीं अजय देवगन फोटो तनुजा के साथ ही खड़े होकर खिंचवाते है। इस बारे में इंटरव्यू में काजोल ने बताया था की अजय देवगन सभी गेस्ट को फोन कर रहे थे अजय देवगन ने उन्हें फोन भी किया और पूछा कि क्या यह काजोल है तो काजोल ने जवाब दिया कि नहीं यह श्रीदेवी है।