अग्निवीर सैनिको के लिए अब इस राज्य में मिलेगा रिटार्ड होते ही मिलेगी सरकारी नौकरी ,इन नौकरियों में मिलेगा इतना ज्यादा आरक्षण

Saroj kanwar
3 Min Read
xr:d:DAD6D0GTuiQ:7703,j:36717066729,t:22093006

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अग्निवीर और बिना ब्याज के लोन लोन को लेकर बड़ा एलान किया है । मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस अग्निवीर योजना को लेकर दुष्प्रचार कर रही है ये प्रधानमंत्री की बहुत अच्छी योजना है इससे स्किल्ड युवा तैयार होता हैइसमें युवाओं की 4 सालों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी। उनके पास पुलिस और फॉरेस्ट आदि की सीधी भर्ती करने का प्रावधान किया है ।

युवाओं को ग्रुप सी और डी में 3 साल आयु सीमा की छूट मिलेगी

इसके लिए 10% आरक्षण मिलेगा। इन युवाओं को ग्रुप सी और डी में 3 साल आयु सीमा की छूट मिलेगी। पहले बैच के लिए 5 साल की छूट मिलेगी। अगर कोई निजी कंपनी किसी कर्मचारी को 30000 वेतन देती है सरकार उसे कंपनी उसे60 हजार वार्षिक सब्सिडी देगी। अग्नि वीरों का आर्म्स लाइसेंस भी दिया जाएगा साथ में अग्नि वीर को अपने काम शुरू करने की पर ₹5 लाख तक का बिना ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा।

दुर्घटना मौत हो जाती है मुआवजा परिवारजनों को मिलेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा अगर सड़क पर कोई टक्कर मार कर भाग जाता है तो केंद्र की तरह हरियाणा भी योजना शुरू कर रहा ह। हरियाणा सरकार भी इस मामले में मुआवजा देगी। सरकारी प्राइवेट अस्पताल में इलाज की सुविधा देगी। मगर खर्चा सरकार करेगी। यह सारा खर्चा हरियाणा रोड सेफ्टी योजना के तहत लागू करने के लिए एक स्थाई समिति बनाई जाएगी जिसमें कई प्रतिनिधि शामिल होंगे। एक जिला स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी अगर दुर्घटना मौत हो जाती है मुआवजा परिवारजनों को मिलेगा।

माइनिंग विभाग में अर्जी देकर आएगा उसका काम हो जाएगा

किसान और छोटे व्यापारियों को मिट्टी का काम करने में परेशानी रखें कि कई बार उनका चालान हो जाता है। इसके लिए हमें पोर्टल लॉन्च करेंगे । इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करें । इसमें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर व्यापारी को पता उसे कहां से मिट्टी उठानी है और कहां ले जाना है। वह इसकी प्रिंट आउट लेकर आएगा। यहां ऑफलाइनभी यह काम कर सकते हैं। वहीं इसका प्रिंटआउट लेकर जाएगा वह ऑफलाइन भी यह काम कर सकते हैं। वह माइनिंग विभाग में अर्जी देकर आएगा उसका काम हो जाएगा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *